अब जनपद में गम्भीर अपराध कारित करने वाले अपराधियों को अपनी पूरी जिन्दगी बितानी होगी जेल की चारदीवारी के अन्दर ।
🟣 श्रीमान जिलाधिकारी एवं एसएसपी फिरोजाबाद श्री आशीष तिवारी महोदय के संयुक्त निर्देशन में जनपद में सघन अभियान चलाकर मॉनीटरिंग सेल की प्रभावी पैरवी के परिणाम स्वरुप अपराध एवं अपराधियों पर लगाम लगाते हुए विगत 10 माह में कुल 77 अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा से कराया जा चुका है दण्ड़ित ।
🔵 डीएम एवं एसएसपी फिरोजाबाद के निर्देशन में मॉनिटरिंग सेल द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही के फलस्वरुप जनपद फिरोजाबाद में विगत 10 माह में कुल 794 अभियुक्तों को दिलायी जा चुकी है सजा ।
🟢 जनपद फिरोजाबाद के मा0 न्यायालय द्वारा 30 अभियोगों में एसएसपी फिरोजाबाद के निर्देशन में मॉनीटरिंग सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए गवाहों को समय से प्रस्तुत करवाकर की गयी प्रभारी पैरवी से कुल 77 अभियुक्तों को दी जा चुकी है आजीवन कारावास की सजा ।
🟡 किसी भी गम्भीर घटना पर फिरोजाबाद पुलिस द्वारा तत्काल संज्ञान लेकर वादी की तहरीर के अधार पर अभियोग पंजीकृत कर ठोस साक्ष्य संकलन कर की गयी प्रभावी पैरवी के परिणाम स्वरुप जनपद फिरोजाबाद के अधीनस्थ न्यायालयों द्वारा 483 अभियुक्तों को दी गयी है सजा ।
🟤 अब अपराधियों को मिल रही है सजा । अपराधी को सजा मिलने के बाद न्याय का चक्र पूरा होता है । अपराधी को सजा मिलने से पीड़ित का न्याय में विश्वास बढता है । विगत 10 माह में फिरोजाबाद पुलिस की अपराधियों पर कार्यवाही बहुत उत्कृष्ट रही है।
जिलाधिकारी फिरोजाबाद एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के संयुक्त निर्देशन में मॉनिटरिंग सेल द्वारा अपराधियों को सजा दिलाकर भय मुक्त वातावरण बनाने मे अहम भूमिका अदा की है । जनपद पुलिस द्वारा घटनाओं पर तत्काल संज्ञान लेकर अभियोग पंजीकृत कर सम्बन्धित विवेचक द्वारा की गयी उत्कृष्ट विवेचना और ठोस साक्ष्य संकलन के आधार पर मा0 न्यायालय को चार्जशीट प्रेषित की गयी थी । जिनमें एसएसपी महोदय के पर्यवेक्षण के चलते जनपद की मॉनिटरिंग सेल द्वारा महोदय के आदेशानुसार प्रत्येक मुकदमें की मॉनीटरिंग कर जल्द से जल्द सभी गवाहों की मा0 न्यायालय में गवाही कराकर की गयी प्रभावी पैरवी एंव ठोस साक्ष्य संकलन के आधार पर विगत 10 महिनों में 794 दोषियों को कारावास की सजा दिलायी गयी है ।
अभियुक्तों को सजा दिलाने में मॉनीटरिंग सेल, जनपद के एडीजीसी एवं थाने कोर्ट पैरोकारों और कोर्ट मोहर्रिर का अहम योगदाना रहा है । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा समय समय पर कोर्ट मोहर्रिर / मॉनिटरिंग सेल के अधिकारी / कर्मचारीगण के साथ गोष्ठी आयोजित कर उन्हें उचित दिशा निर्देश दिये जाते रहे हैं, जिसके फलस्वरूप बहुत कम समय में ही मॉनिटरिगं सेल द्वारा गवाहों को समय से पेश कराकर और प्रभावी पैरवी के चलते अधिक से अधिक अपराधियों को सजा दिलाने में सफलता मिली है ।
विगत अक्टूबर माह मे मॉनिटरिंग सेल और अभियोजकों एवं पैरोकारों की मेहनत के फलस्वरूप 05 अभियोगों में कुल 06 अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा करायी है और अभियुक्तों को जुर्माने से भी दण्डित किया गया है ।
अपराधियों पर लगाम लगाने हेतु चलाये गये अभियान के क्रम में जनपद के सत्र न्यायालयों से विगत 10 महिनों में 30 अभियोगों में कुल 77 अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा करायी जा चुकी है, वहीं 11 अभियोगों में 14 अभियुक्तों को 10 वर्ष की सजा करायी गयी है, 38 अभियोगों में 70 अभियुक्तों को 07 से 10 वर्ष तक की सजा करायी है और 150 अभियुक्तों को 07 वर्ष से कम की सजा सुनायी जा चुकी है । इस प्रकार सत्र न्यायालय द्वारा अब तक 179 अभियोगों में कुल 311 अभियुक्तों को सजा करायी गयी है । वहीं दूसरी ओर जनपदीय अधीनस्थ न्यायालयों द्वारा विगत 10 माह में 344 अभियोगों में कुल 483 अभियुक्तों को सजा सुनायी गयी है ।
जिनमे कुछ गम्भीर घटनाओं में मा0 न्यायालय द्वारा अभियुक्तों को दोषी पाते हुए दी गयी सजा का विवरण निम्नवत है —-
1- मर्डर की गम्भीर घटना का विवरण और सजा ।
(i) थाना मक्खनपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम मरघटी में जमीनी विवाद में वर्ष 2013 में महिला की हत्या कर दी गयी थी । घटना का संज्ञान लेकर थाना मक्खनपुर पुलिस द्वारा तत्काल अभियोग पंजीकृत किया गया था । विवेचक द्वारा ठोस साक्ष्य संकलन एवं मॉनिटरिंग सेल द्वारा प्रभावी पैरवी कर उक्त अभियोग में नामजद 05 अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा दिला कर पीडित को न्याय दिलाया गया है ।
(ii) थाना नारखी के ग्राम बरतरा में वर्ष 2016 में आपसी झगडे में सुनील कुमार नामक व्यक्ति की गांव के ही लोगों द्वारा गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी । घटना का संज्ञान लेकर थाना नारखी पुलिस द्वारा तत्काल अभियोग पंजीकृत किया गया था । विवेचक द्वारा ठोस साक्ष्य संकलन एवं मॉनिटरिंग सेल द्वारा प्रभावी पैरवी कर उक्त अभियोग में नामजद 06 अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा दिला कर पीडित को न्याय दिलाया गया है ।
2- महिला सम्बन्धी / POCSO ACT अपराध का विवरण और सजा ।
(i) थाना टूण्डला पर पंजीकृत मु0अ0सं0 02/19 पोक्सो एक्ट में विवेचक द्वारा ठोस साक्ष्य संकलन एवं मॉनिटरिंग सेल द्वारा प्रभावी पैरवी कर उक्त अभियोग में 01 अभियुक्त को आजीवन कारावास की सजा दिला कर पीडित को न्याय दिलाया गया है ।
(ii) थाना मटसेना पर मु0अ0सं0 67/21 धारा 452,376,506, भादवि एवं ¾ पोक्सो एक्ट में पंजीकृत किया गया था, विवेचना के दौरान अभियुक्त अभिषेक उर्फ बनी को विवेचक द्वारा ठोस साक्ष्य संकलन एवं मॉनिटरिंग सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही कर दिलायी गयी है आजीवन कारावास की सजा ।
3- डकैती, अपहरण और हत्या का विवरण और सजा आदि ।
(i) थाना टूण्डला क्षेत्रांतर्गत ग्राम बन्ना में वर्ष 2014 में बावरिया गिरोह के लुटेरों द्वारा प्रदीप पुत्र सुरेशचन्द्र के मकान में लूट करने के उद्देश्य से धावा बोला था । गिरोह द्वारा पीडित के घर में लूटपाट की और परिजनों से मारपीट की, मारपीट से पीडित की पुत्री बीना की मृत्यु हो गयी । घटना का संज्ञान लेकर थाना टूण्डला पुलिस द्वारा तत्काल अभियोग पंजीकृत किया गया था । विवेचक द्वारा ठोस साक्ष्य संकलन एवं मॉनिटरिंग सेल द्वारा प्रभावी पैरवी कर उक्त अभियोग में 09 अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा दिला कर पीडित को न्याय दिलाया गया है ।
(ii) थाना उत्तर क्षेत्र के जमुना नगर से वर्ष 2017 में 07 वर्षीय एक बालक का अपहरण हुआ था, और बाद में हत्या कर दी गयी थी । घटना का संज्ञान लेकर थाना उत्तर पुलिस द्वारा तत्काल अभियोग पंजीकृत किया गया था । विवेचक द्वारा ठोस साक्ष्य संकलन एवं मॉनिटरिंग सेल द्वारा प्रभावी पैरवी कर उक्त अभियोग में 04 अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा दिलायी थी एवं 01 लाख 80 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया था और पीडित को न्याय दिलाया गया है ।
🚔 फिरोजाबाद पुलिस जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु कटिबद्ध है ।