फिरोजाबाद। भारतीय सवर्ण महासभा की एक बैठक जिला कार्यालय मोहल्ला दखल पर आयोजित हुई। बैठक में सुप्रीम कोर्ट द्वारा सवर्ण समाज को 10 प्रतिशत आरक्षण लागू किए जाने पर लेकर हर्ष प्रकट किया।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजीव उपाध्याय ने कहा लगातार अनेक प्रायसों से भारतीय सवर्ण महासभा व समाज के भाई सवर्णो को आरक्षण दिए जाने की मांग कर रहे थे। कई बार बड़े आंदोलन भी किए गए, तब जाकर केंद्र सरकार ने सवर्ण समाज को 10 प्रतिशत आरक्षण दिया था, लेकिन कुछ सवर्ण विरोधी लोगों ने आरक्षण के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर दी थी। जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की और सवर्णो को आरक्षण किए जाने के फैसले को पुनः लागू किया। जिससे समाज के गरीब लोगों को भला होगा और आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। सुप्रीम कोर्ट का फैसला समाज हित में है, जिसका सभी लोगों ने स्वागत किया है।
About Author
Post Views: 188