फिरोजाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के निर्देशन सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए लोगों को यातायात के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्र, सीओ सिटी एवं यातायात प्रभारी भैयालाल ने वाहन चालकों को गुलाब का फूल भेंट कर यातायात नियमों का पालन करने आग्रह किया गया। उन्होंने दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चालकों को जागरूक करते हुए कहा कि दो पहिया वाहन चलाते समय हैलमेट का प्रयोग करने, चार पहिया वाहन चालको से सीट बैल्ट लगाने के साथ ट्रैफिक नियमों का पालन करने पर जोर दिया।
About Author
Post Views: 223