105 लोगों को महिला सशक्तिकरण एवं कर्म योगी सम्मान से किया सम्मानित
फिरोजाबाद। एस.आर.के. महाविद्यालय के सभागार में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संस्थान के तत्वावधान में वरिष्ठ समाजसेवी बीएल कबीरपंथी की जन्म जयंती पर विविध क्षेत्र में अपने उल्लेखनीय योगदान के लिए पहचान रखने वाले 105 लोगों को महिला सशक्तिकरण एवं कर्म योगी सम्मान से विभूषित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नानक चंद्र अग्रवाल ने गुरु नानक, पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि स्व. बीएल कबीरपंथी एक बहुत ही सरल एवं सज्जन प्रवृत्ति के थे, वे नाम में नहीं काम में विश्वास करते थे उन्होंने समाज की शिक्षा के लिए कई शैक्षणिक संस्थाओं को खड़ा करने में सकारात्मक सहयोग किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सांसद व प्रोफेसर ओमपाल सिंह निडर व संचालन संस्थान की प्रदेश अध्यक्ष जया शर्मा ने किया। कार्यक्रम संयोजक भगवानदास शंखवार ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर जनपद के अनेक शिक्षक, कर्मचारी, व्यापारी, उद्योगपति, स्वंयसेवी, राजनैतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता को महिला सशक्तिकरण एवं कर्म योगी सम्मान से विभूषित किया गया। कार्यक्रम में नानक चंद अग्रवाल, डा. लक्ष्मी नारायण यादव, प्रदीप मित्तल, महेंद्र बंसल, सुनील शर्मा, डा. राघवेंद्र शर्मा, सत्येंद्र जैन सोली, धर्मेंद्र जैन रॉकी, नरेंद्र वशिष्ठ, प्रबल प्रताप यादव, इंजीनियर देवेंद्र सिंह, जिला व्यायाम शिक्षक चेतेंद्र प्रताप सिंह, मेजर रामवीर सिंह यादव, डा. दुर्गेश यादव, रक्षा कुलश्रेष्ठ, मूवी शर्मा, ताजबर फातिमा, डा. सीमा राघव, डा. संजीव कुमार, डा. डीएस मौर्य, अमित माहौर, सत्येंद्र जैन सौली, डा. सहदेव सिंह चैहान, डा. पीएस राना, आदि को सम्मानित किया गया। इस मौके पर दयालु राम शास्त्री, अरविंद बघेल, प्रेमचंद शंखवार, राम लखन शंखवार, सीता शंखवार, गीता शंखवार, चंद्रकांता शंखवार, पंकज यादव, शिवकुमार शंखवार, अतुल सागर आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh