थाना लाइनपार पुलिस टीम द्वारा पुलिस मुठभेड के दौरान चोरी एवं नकब्जनी करने वाले गैंग के 03 शातिर अभियुक्तों को शत प्रतिशत माल बरामदगी सहित किया गया गिरफ्तार । 🔺

 गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध चोरी एवं नकब्जनी के करीब 03 दर्जन अभियोग हैं पंजीकृत ।
 गैंग का मास्टर माइण्ड पंकज थाना बसई मो0पुर से गैगस्टर का अभियुक्त है और वर्तमान में जनपद से जिला बदर घोषित है ।
 पिछले सप्ताह हुयी 03 घटनाओं का अनावरण कर, शत-प्रतिशत माल किया गया बरामद ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा जनपद में चोरी एवं नकब्जनी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं अभियुक्तों की गिरफ्तार हेतु चलाये जा रहे अभियान ऑपरेशन शिकंजा के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल नेतृत्व में थाना लाइनपार पुलिस टीम द्वारा चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन के दौरान दिनांक 08.11.2022 को ए0के0 टॉकीज के पीछे बीहड के पास से पुलिस मुठभेड में 03 शातिर अपराधियों 1.जिला बदर अपराधी पंकज 2. नीरज 3.सचिन को गिरफ्तार किया गया है ।

अपराध का तरीकाः-
अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी है । जिसमें पंकज जिला बदर चल रहा है पूछताछ पर अपने शौक मौज के लिए ये शाम को घूम फिरकर मकान को चिन्हित करते है कि किधर से प्रवेश करके घटना करने के बाद सुरक्षित निकला जा सकता है । इन सबका मास्टमाइन्ड पंकज है । ये घटना के बाद माल को ठिकाने लगा कर पैसों से अपने मौज मस्ती में खर्च करते हैं तथा सोफीपुर के जंगल में दिन में अपना समय व्यतीत करते है । वहीं पर चारों अपराधी योजना बना कर घरों में चोरी की घटना को अंजाम देते हैं तथा अपने बचाव में नाजायज असलाह कारतूस रखते हैं । जगार हो जाने पर निकलने के लिए परिजनों के साथ धक्का मुक्की करके धमका कर भाग लेते हैं । अभियुक्तों का एक गिरोह है तथा एक लम्बा आपराधिक इतिहास भी है ।
गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना लाइनपार पर मु0अ0स0 353/22 धारा 307 भादवि (पु0मु0) व मु0अ0सं0 354/22 अन्तर्गत धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम पंकज उपरोक्त तथा 355/22 अन्तर्गत धारा 3/25 आर्म्स एक्ट तथा व मु0अ0सं0 356/22 अन्तर्गत धारा 3/10 यु0पी0 गुण्डा एक्ट 1970 बनाम पंकज उपरोक्त के विरुद्ध पंजीकृत किया गया है । अभियुक्तगणों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय भेज दिया गया है ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगणः-
1. पंकज पुत्र पूरन सिंह निवासी छारबाग थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद ।
2. नीरज पुत्र रामभरोसे निवासी नगला दया थाना बसई मौहम्मदपुर जनपद फिरोजाबाद ।
3. सचिन पुत्र संजीव निवासी रेलवे कालोनी म0नं0 – 99 B थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त पंकज उपरोक्तः-
1. मु0अ0सं0 07/2018 अऩ्तर्गत धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना बसई मौहम्मदपुर ।
2. मु0अ0सं0 72/2017 अन्तर्गत धारा 392/411 भादवि थाना बसई मौहम्मदपुर ।
3. मु0अ0सं0 75/2017 अन्तर्गत धारा 379/411 भादवि थाना बसई मौहम्मदपुर ।
4. मु0अ0सं0 129/2021 अन्तर्गत धारा 392/411 भादवि थाना बसई मौहम्मदपुर ।
5. मु0अ0सं0 142/2021 अन्तर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना बसई मौहम्मदपुर ।
6. मु0अ0सं0 146/2017 अन्तर्गत धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना बसई मौहम्मदपुर ।
7. मु0अ0सं0 012/2021 अन्तर्गत धारा 8/20 NDPS एक्ट थाना लाइनपार ।
8. मु0अ0सं0 026/2015 अन्तर्गत धारा 295/380/411/457 भादवि थाना लाइनपार ।
9. मु0अ0सं0 026/2020 अन्तर्गत धारा 13G एक्ट थाना लाइनपार ।
10. मु0अ0सं0 028/2015 अन्तर्गत धारा 380/411/457 भादवि थाना लाइनपार ।
11. मु0अ0सं0 052/2019 अन्तर्गत धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना लाइनपार ।
12. मु0अ0सं0 205/2020 अन्तर्गत धारा 147/148/149/323/324/354/452/504 भादवि व 3(1)(द)(ध) एससीएसटी एक्ट थाना लाइनपार ।
13. मु0अ0सं0 219/2020 अन्तर्गत धारा 147/323/452/504 भादवि थाना लाइनपार ।
14. मु0अ0सं0 246/2021 अन्तर्गत धारा 323/325/452/504 भादवि व 3(1)(द)(ध) SC/ST ACT थाना लाइनपार ।
15. मु0अ0सं0 353/2022 अन्तर्गत धारा 307 भादवि (पु0मु0) थाना लाइनपार ।
16. मु0अ0सं0 354/2022 अन्तर्गत धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना लाइनपार ।
17. मु0अ0सं0 356/2022 अन्तर्गत धारा 3/10 गुण्डा अधिनियम थाना लाइनपार ।
18. मु0अ0सं0 348/2022 अन्तर्गत धारा 380/411 भादवि थाना लाइनपार ।
19. मु0अ0सं0 347/2022 अन्तर्गत धारा 380/411 भादवि थाना लाइनपार ।
20. मु0अ0सं0 334/2022 अन्तर्गत धारा 382/411 भादवि थाना लाइनपार ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त नीरज उपरोक्तः-
1. मु0अ0सं0 050/2019 अऩ्तर्गत धारा 379/411 थाना खैरगढ ।
2. मु0अ0सं0 041/2019 अन्तर्गत धारा 41/102 सीआरपीसी थाना बसई मौहम्मदपुर ।
3. मु0अ0सं0 127/2018 अन्तर्गत धारा 18/20 NDPS ACT थाना बसई मौहम्मदपुर ।
4. मु0अ0सं0 128/2018 अन्तर्गत धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बसई मौहम्मदपुर ।
5. मु0अ0सं0 353/2022 अन्तर्गत धारा 307 भादवि (पु0मु0) थाना लाइनपार .
6. मु0अ0सं0 355/2022 अन्तर्गत धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना लाइनपार ।
7. मु0अ0सं0 348/2022 अन्तर्गत धारा 380/411 भादवि थाना लाइनपार ।
8. मु0अ0सं0 347/2022 अन्तर्गत धारा 380/411 भादवि थाना लाइनपार ।
9. मु0अ0सं0 334/2022 अन्तर्गत धारा 382/411 भादवि थाना लाइनपार ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त सचिन उपरोक्तः-
1. मु0अ0सं0 353/2022 अन्तर्गत धारा 307 भादवि (पु0मु0) थाना लाइनपार ।
2. मु0अ0सं0 348/2022 अन्तर्गत धारा 380/411 भादवि थाना लाइनपार ।
3. मु0अ0सं0 347/2022 अन्तर्गत धारा 380/411 भादवि थाना लाइनपार ।
4. मु0अ0सं0 334/2022 अन्तर्गत धारा 382/411 भादवि थाना लाइनपार ।
नाम पता फरार अभियुक्तः-
1. दिनेश पुत्र नामालूम निवासी इनौन थाना फतेहाबाद जनपद आगरा ।
माल बरामदगीः-
1. 01 अदद देशी तमंचा 12 वोर नाजायज व 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर ।
2. 01 अदद तमंचा 315 बोर, 01 खोखा कारतूस,02 अदद कारतूस 315 बोर ।
3. मु0अ0सं0 334/22 धारा 382/411 भादवि से सम्बन्धित एक जोडी पायल सफेद धातु ।
4. मु0अ0सं0 348/2022 धारा 380/411 भादवि से सम्बन्धित माल 01 बेसर पीली धातु, 01 ओम पीली धातु, 01 जोडी कुण्डल पीली धातु, 01 करौंधनी सफेद धातु, 04 खडुआ सफेद धातु, 02 जोडी पायल सफेद धातु, व 6500 रुपये ।
5. मु0अ0सं0 347/22 धारा 380/411 भादवि से सम्बन्धित एक कलाई घडी, एक एटीएम, पैनकार्ड, दिल्ली मैट्रो कार्ड ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. थानाध्यक्ष श्री महेश सिंह थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 श्री विकास कुमार अत्री थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
3. उ0नि0 श्री कृष्ण कुमार गौतम थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
4. का0 1440 रामवीर सिंह थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
5. का0 1108 अभिषेक बच्चस थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
6. का0 1134 निशान्त कुमार तेवतिया थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
7. का0 1079 लोकेश कुमार थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh