चंद्रग्रहण को लेकर सूतक लगने पर शहर के सभी मंदिरों के पट रहे बंद

प्रसिद्ध श्री राज राजेश्वरी मंदिर के महंत मदन पंत जी ने बताया क्या करें न करें

बोले इस बात का रखें विशेष ध्यान न खाएं कुछ भी उक्त समय

सभी करें अपने ईष्ट देव देवी देवताओ का अध्ययन, कहें प्रभु सब पर बनाएं रखें कृपा

फ़िरोज़ाबाद-आज चंद्रग्रहण को लेकर सूतक लगने के कारण शहर के सभी मंदिरों के पट बंद रहे, इसको लेकर लोगो के बीच जिज्ञासा रहती है आखिर क्या रहता है इसका प्रभाव और क्या बरतनी चाहिए सावधानी, जिस पर शहर के प्रसिद्ध मंदिर मां श्री राज राजेश्वरी कैला देवी के महंत मदन पंत जी ने भक्तों के हित मे अहम जानकारियां दी।
उन्होंने बताया कि शाम को पांच बजकर 29 मिनट से छह बजकर 19 मिनट तक चंद्रग्रहण है, और चंद्रग्रहण का सूतक नौ बजे से लगता है इस कारण सवेरे आठ बजकर 27 मिनट से सूतक लग गया, जिस कारण सभी मंदिरों के पट बंद है, उन्होंने बताया कि यह ग्रहण सभी के लिए कष्टदायक है इस दौरान ग्रहण के समय कुछ खाना नहीं चाहिए गर्भवती महिलाएं सब्जी आदि न काटें क्योंकि कोई अंग कटा हुआ या अंग भंग बच्चा पैदा होता है इतना खतरनाक है हमने तो मंदिर पर सभी को जानकारी देने के लिए लिखवाया भी है। बताया व्यापारिक व भौगिलिक स्थिति पर भी इसका फर्क पड़ता है, सभी से यही कहेंगे चंद्रग्रहण के समय कुछ भी खाना पीना नहीं चाहिए, बच्चो को अगर भूख लगे तो दूध आदि पिला देना चाहिए क्योंकि बच्चो को तो भगवान ने भी माफ किय्या है, भगवान का भजन करना चाहिए और गीता का अध्ययन व अपने इष्ट देवता का ध्यान करना चाहिए, क्योंकि देवताओं के ऊपर ही ये ग्रहण है, सबको भगवान से आराधना करनी चाहिए प्रभु सब पर कृपा रखना ऐसा ग्रहण फिर कभी न पड़े।

About Author

Join us Our Social Media