आम आदमी पार्टी की रैली से पहले उठे कई सवाल, कहीं पैसा देकर तो नहीं जुटाई गई भीड़
एक पार्षद पद के संभावित प्रत्याशी बोला डेढ़ लाख कर दिए खर्च फिर भी टिकट क्लियर नहीं
रैली में शामिल एक युवा कार्यकर्ता न बता सका पार्टी का नाम
प्रदेश महासचिव ने आरोपो को नकारा, और कहा कि आरोप लगते रहते है
फ़िरोज़ाबाद-आज आम आदमी पार्टी की रैली निकालने की तैयारी हो रही थी गांधी पार्क में तभी कुछ हुआ कैमरे में कैद, एक पार्षद पद प्रत्याशी ने लगाया आरोप, डेढ़ लाख हुआ खर्च, फिर भी टिकट स्पष्ट नहीं, वहीं एक कार्यकर्ता जो रैली में शामिल था उसे यही नहीं पता पार्टी का पूरा नाम क्या है, चर्चा रही कई एक लालच देकर भीड़ में शामिल किये गए हैं बता दें आज गांधी पार्क से आम आदमी पार्टी की रैली निकलने की तैयारी चल रही थी तभी इसमें शामिल पार्षद पद प्रत्याशी यूनिश ने आरोप लगाया कि टिकट के लिए उनका डेढ़ लाख अब तक खर्च हो चुका पर।टिकट फिर भी क्लीयर नहीं, इसके अलावा रैली में शामिल एक कार्यकर्ता से जब पूछा गया कि आपकी पार्टी जिसका झण्डा लेकर चल रहे हो उसका नाम क्या है तो वह नाम तक नहीं बता सका, चर्चा रही कि लालच देकर भीड़ जुटाई गई है, इस पर पार्टी के प्रदेश महासचिव ने आरोपो को नकारा, और कहा कि आरोप लगते रहते है इनको सिद्द करने के लिए हम इंतजार नहीं करते, जनता सब जानती है और हमारे साथ है।