सिरसागंज। जिला विज्ञान क्लब के कार्यालय पर जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन ने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई।
उन्होंने विद्यार्थियों को शपथ दिलाते हुए कहा कि वे सदैव यातायात के नियमों का पालन करेंगे, सुरक्षित यात्रा हेतु सदैव दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनेंगे, चार पहिया वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट पहनेंगे। तेज रफ्तार से वाहन नहीं चलाएंगे, लेन ड्राइविंग के नियमों का पालन करेंगे, गलत दिशा में वाहन नहीं चलाएंगे, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन एवं इअर लीड का प्रयोग नहीं करेंगे, शराब पीकर या नशे की हालत में गाड़ी नहीं चलाएंगे एवं सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद हेतु सदैव तत्पर रहेंगे। उन्होंने विद्यार्थियों को स्वंय एवं अन्य सभी व्यक्तियों को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान संयुक्ता, तनवी जादौन, अवन्तिका शर्मा, भूमी गुप्ता, निवेदिका, अंजलि मिश्रा, सोनाली, स्नेहा बघेल, शालिनी, अनुज कुशवाह, रोहित राजपूत, रितिक कुशवाह, आयुष, रोहित, मोहन, राज खान, अनीश खान, गजेन्द्र प्रताप, दीपक कुमार आदि विद्यार्थी मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh