फिरोजाबाद। रविवार को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेंटर द्वारा अटल बिहारी पार्क पर दो दिवसीय योग शिविर आयोजित किया गया। योग शिविर में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से आए योगाचार्य अभिशांत राज एवं शालिनी ने महिला-पुरुषों को योगासनों का अभ्यास कराया।
योगाचार्य अभिशांत ने लोगों को बताया कि योग के विभिन्न आसन के माध्यम से हम अपने शरीर को स्वस्थ रख सकते हैं। हरिद्वार से आई योगिनी शालिनी ने बताया कि हम प्राणायाम करते समय सांस का हमेशा ध्यान रखें। तभी हम आसन और प्राणायाम का ज्यादा लाभ ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमेशा प्राणायाम व आसन धीरे धीरे करे। जिससे शरीर कोई साइड इफेक्ट ना हो। साथ ही कहा कि प्राकृतिक चिकित्सा करने से कई खतरनाक बीमारियों से आसानी से निजात पाई जा सकती है। कार्यक्रम में महिला चिकित्सा अधीक्षक साधना राठौर, खुशी बहन, रिंकी बहन, सपना बहन, प्रदीप यादव, रामनाथ, दिनेश उपाध्याय, अजय बंसल, मोहित, सुनीता, सचिन, शिवम आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh