लखनऊ: हत्या के आरोप में जेल में बंद 35 वर्षीय कैदी नूतन गिरी उर्फ ​​राहुल गिरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जिसके बाद गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इसकी सूचना मिलते ही नूतन गिरी के परिजन अस्पताल पहुंचे, फिर परिजनों ने जेल प्रशासन पर हत्या का आरोप लगाते हुए कचारी रोड जाम कर हंगामा किया. अस्पताल के बाहर हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची.

जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया और जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार नूतन मूल रूप से सीतापुर के इमलिया सुल्तानपुर रामपुर की रहने वाली थी. वह यहां केशवनगर में रहता था, नूतन गिरी मड़ियांव से हत्या के एक मामले में 9 सितंबर से जेल में बंद था. शनिवार को बैरक की सीढ़ी की रेलिंग से गमछे के सहारे वह फंदे पर लटका मिला. बंदी गार्ड ने उसे उतार दिया और तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले गए.

जहां बलरामपुर अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने नूतन का भाई रोहित, पंकज, नूतन की पत्नी नन्दनी और अन्य घरवाले पहुंचे. परिवार ने जेल पुलिस पर हत्या का आरोप लगाते हुए कचहरी रोड को जाम कर दिया. इसके बाद पुलिस के अधिकारियों ने कार्रवाई का भरोसा देकर शांत कराया है। वरिष्ठ जेल अधीक्षक आशीष तिवारी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम पैनल के जरिए कराया जा रहा है. आगे की कार्रवाई रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी.

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh