जनपद में अब शांति भंग / मारपीट / झगडा / वाद – विवाद आदि करने पर देना पड सकता है 10 लाख रुपये तक का भारी जुर्माना ।

♦️🔹 कानून एवं शांति व्यवस्था भंग करने पर खानी पड सकता है जेल की हवा ।

♦️🔹 एसएसपी फिरोजाबाद के निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा ऐसे अपराधियों पर की जा रही है धारा 122 सीआरपीसी की कार्यवाही ।

👉 एसडीएम महोदय के आदेशानुसार शांति व्यवस्था भंग करने वाले अपराधियों / असमाजिक तत्वों को भारी मुचलके (10 लाख रुपये ) के बंध-पत्र से किया जा रहा है पाबंद ।
👉 दोबारा धारा 107/116/151 का उल्लंघन करने वाले अभियुक्तों पर कडी कार्यवाही करते हुये धारा 122 सीआरपीसी के आधार पर वसूली जायेगी पाबंद मुचलके की धनराशि ।
👉 अभियान के दौरान अब तक कुल 27 अभियुक्तगण के विरुद्ध धारा 122 सीआरपीसी की जारी है कार्यवाही ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर लगाम लगाने हेतु कडी कार्यवाही करते हुये एक विशेष अभियान चलाकर अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 122 सीआरपीसी की कार्यवाही की जा रही है । जनपद में शांति भंग / मारपीट / झगडा / वाद – विवाद आदि करने वाले असमाजिक तत्वों के विरुद्ध फिरोजाबाद पुलिस द्वारा धारा 107/116/151 की कार्यवाही की जाती है, जिसमें सम्बंधित एसडीएम महोदय द्वारा अभियुक्तों को बंधपत्र के आधार पर भारी मुचलके ( 10 लाख रुपये ) से पाबन्द कर जमानत / कारावास को भेजा जाता है ।

अभियान के अन्तर्गत अगर असमाजिक तत्वों धारा 107/116/151 सीआरपीसी का उल्लंघन कर दोबारा से जनपद में किसी भी जगह शांति एवं कानून व्यवस्था प्रभावित की जाती है तो उसके विरुद्ध फिरोजाबाद पुलिस द्वारा अभियुक्तों के विरुद्ध कडी कार्यवाही करते हुये धारा 122 सीआरपीसी की कार्यवाही कर सम्बंधित एसडीएम महोदय को रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है, जिसके आधार पर बंधपत्र में पाबंद की धनराशि ( 10 लाख रुपये ) एसडीएम महोदय के आदेशानुसार वसूल की जा रही है अन्यथा की स्थिति में अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है ।

धारा 122 सीआरपीसी अभियान के क्रम में थाना सिरसागंज से 1. विपिन कुमार पुत्र राजन सिंह, 2. अनुपम मिश्रा पुत्र जयदयाल, 3. मनु शर्मा पुत्र शत्रुधन शर्मा, 4. नीतेश बघेल पुत्र राजवीर सिंह, 5. शिव प्रताप सिंह पुत्र खजान सिंह, 6. आलोक पुत्र जगमुदी, 7. लायक सिंह पुत्र राजन सिंह, थाना नगला सिंघी से 8. रोहित उर्फ लालू पुत्र राकेश सिंह, थाना मक्खनपुर से 9. सोनू उर्फ सोनवीर पुत्र रमेश चन्द्र, 10. अभिषेक पुत्र विजय बहादुर, 11. अभिषेक उर्फ बलजीत पुत्र विजय बहादुर, व थाना खैरगढ़ से प्रथम पक्ष के 12.राजेश पुत्र ओमप्रकाश व अन्य 04 तथा द्वितीय पक्ष वीरपाल उर्फ हरदयाल व अन्य 07 नफर, 13. थाना रामगढ़ से सनी कुमार पुत्र केशव प्रसाद , 14. थाना रसूलपुर से विकास शर्मा पुत्र सुभाष शर्मा , 15. थाना एका से भूरे पुत्र सरनाम सिंह के विरुद्ध फिरोजाबाद पुलिस द्वारा धारा 107/116/151 सीआरपीसी का उल्लंघन करने पर धारा 122 सीआरपीसी की कार्यवाही कर पाबंद धनराशि वसूल करने हेतु सम्बंधित एसडीएम महोदय को रिपोर्ट प्रेषित / प्रस्तावित /नोटिस तामील / वसूली की कार्यवाही प्रचलित है ।

🚔 ।। फिरोजाबाद पुलिस जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु कटिबद्ध है

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh