एसएसपी फिरोजाबाद के निर्देशन में पुलिस लाइन परिसर में संचालित परिवार परामर्श केन्द्र टीम द्वारा 05 परिवारों का सुलहनामा कराते हुए लौटाईं खुशियाँ ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में फिरोजाबाद पुलिस के परिवार परामर्श केन्द्र/ दीदी प्रोजक्ट के अधिकारी / कर्मचारीगण द्वारा आज दिनांक 06-11-2022 को कुल 05 घरेलू मामलों में आपसी सुलहनामा कराते हुए समझौता कराया गया है ।

जिनका विवरण निम्नवत हैः-
1- श्रीमती हिना पत्नी सारिक निवासी वारसी मस्जिद के पास कश्मीरी गेट थाना रामगढ़ फिरोजाबाद ।
2- श्रीमती चाँदनी पत्नी वसीम अहमद निवासी लेबर कॉलोनी थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
3- श्रीमती कीर्ती पत्नी शिवरकुमार निवासी सूरजपुर निधौनी थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
4- श्रीमती अन्जुम पत्नी रियासत निवासी अब्बास नगर थाना रामगढ़ फिरोजाबाद ।
5- श्रीमती आयसा पत्नी शमी अख्तर निवासी मौ0 कटरा जिला इटावा ।

उक्त परिवारों के आपसी चल रहे घरेलू विवादों में दोनों पक्षों को बुलाकर आपसी सहमति से सुलहनामा कराते हुए सकुशल घर रवाना किया गया है । फिरोजाबाद पुलिस द्वारा किये गये इस सराहनीय कार्य हेतु दोनो पक्षों के परिवारीजनों द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी है ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh