फिरोजाबाद। पिछले वर्ष डेंगू के कारण हजारों लोगों को अपने प्राणों से हाथ धोने पड़े थे। इस वर्ष भी डेंगू पुनः अपने पैर पसार रहा है। उसको देखते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपनी चिंता जाहिर करते हुए समस्त जिला एवं शहर अध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में डेंगू के प्रति लोगों को जागरूक करें और बेहतर सुविधा देने के लिए स्वास्थ्य विभाग के लोगों से संपर्क करें।
इसी क्रम में शनिवार को जिला व महानगर कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल जिला मुख्यालय पहुंचा। जहाॅ प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. दिनेश कुमार प्रेमी को एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें कहा है कि पिछले वर्ष जनपद में डेंगू से जनमानस की बहुत बड़ी हानि हुई थी। इस वर्ष भी जनपद में डेंगू पैर पसार चुका है। उन्होंने सीएमओ से बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्थाएं के इतंजाम किये जाने की मांग की है। जिससे डेंगू के कारण कोई जान हानि हो सके। जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने कहा कि जनपद में कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को डेंगू के प्रति तथा साफ सफाई के प्रति जागरूक करेगा। जिससे डेंगू को फैलने से रोका जा सके। महानगर अध्यक्ष हाजी साजिद बेग ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के समस्त कर्मचारी पूरी ताकत के साथ इसे रोकने में अपना सहयोग दें। जिससे पुनः डेंगू के कारण जनहानि ना हो सके। ज्ञापन देने वालों में जिला उपाध्यक्ष मनोज भटेले, राम शंकर राजोरिया, लाला राईन गांधी,मजहर बेग आदि मौजूद रहे।