फिरोजाबाद। महापौर ने पार्षदों संग विभिन्न वार्डो में लगभग 31 लाख के सड़क निर्माण कार्यो का भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया। यह निर्माण कार्य 15 वें वित्त की धनराशि से कराएं जायेंगे।
शनिवार को मेयर ने नूतन राठौर ने वार्ड सं. 51 में 23.23 लाख रू. से डलाबघर से पुरानी तहसील होते हुए लोहा मंडी मोड़ तक व पुलिस क्लब मोड़ तक सीसी एवं इंटरलाॅकिंग द्वारा सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया। वहीं वार्ड सं. 31 सुहाग नगर में 7.69 लाख रू. से आबकारी आॅफिस से होमर्गाड आफिस एवं परशुराम पार्क के सामने नाली मरम्मत एवं हाॅटमिक्स द्वारा सड़क निर्माण कार्य तथा पार्क के बंगल की साइड पटरी पर इ.ला. रिलेईग कार्य का मौके पर खड़े होकर प्रारम्भ कराया। इसके अलावा वार्ड सं. 29 बम्बा बाईपास पर चले रहे हाॅट मिक्स सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया। इस दौरान क्षेत्रिय महिला-पुरूषो ने निर्माण कार्य शुरू होने पर मेयर को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान अवर अभियंता अमित कुमार, विभोर कुमार, पार्षदगण गंेदालाल राठौर, सुनील मिश्रा, डिम्पल मिश्रा के अलावा राजकुमार राठौर टिंकू, नितिन शर्मा, अरूण राठौर, राजेन्द्र बौहरे, सुगम शिवहरे आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh