हल्की सी ढरक से खिसका डिवाइडर, नाले में जा गिरा चार पहिया वाहन

थाना उत्तर क्षेत्र रहना रोड ब्रजेश प्लाजा शोरूम के सामने की घटना

बोले गाड़ी मालिक नगर निगम डिवाइडर की खुली पोल, गाड़ी न रोक सके

कहा नाला ढाको चलाया था अभियान अगर ढके होते तो न होता यह हादसा, हुआ उनका काफी नुकसान

फ़िरोज़ाबाद-थाना उत्तर क्षेत्र रहना रोड पर एक फ़ॉर व्हीलर वाहन वहां मौजूद नाले में जा गिरा, जिसे क्रेन मंगाने के बाद बाहर निकाला जा सका, स्थानीय उद्यमी ब्रजेश यादव ने कहा अगर यहां डिवाइडर रेलिंग लगी होती तो यह हादसा न होता।
बताया गया थाना उत्तर क्षेत्र रहना रोड पर ब्रजेश यादव का ब्रजेश plaaja के नाम से शोरूम है, जहां उनका बेटा फ़ॉर व्हीलर वाहन से आया, अंदर पूजा करने चला गया, इसी दौरान गाड़ी में।छिपकली घुस गई, जिसे कर्मचारी ने देखा तो निकालने की बात कही, जैसे ही छिपकली निकाली गाड़ी ढरकते हुए सीधे नाले के किनारे रखे डिवाइडर से टकराई डिवाइडर नाले में गिरा तो वहीं गाड़ी भी नाले में जा गिरी, जिसे क्रेन मंगवाकर निकलवाया गया, इसको लेकर ब्रजेश यादव का कहना था कि अगर डिवाइडर रेलिंग होती तो हादसा न होता, नगर निगम के डिवाइडर कितने मजबूत है इसकी पोल खुली है थोड़ी सी ढरक में डिवाइडर खिसक गए, बोले नाले ढाको अभियान हमने एक महीने तक चलाया, अगर नाले ढके होते तो यह घटना नहीं होती, नगर निगम में करोड़ो रूपये आता है क्या होता है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh