फिरोजाबाद। एका थाना क्षेत्र के गांव रामपुर में लहसुन और अनाज के बंटवाने को लेकर हुए विवाद में बंटाईदार की खेत पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। कनपटी के पास गोली लगने से घायल बंटाईदार को सरकारी ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। वहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
रामपुर निवासी तस्लीम ने गांव के ही जितेंद्र कुमार उर्फ मोरेन्द्र चैहान के खेत में बंटाई पर लहसुन और धान की फसल की थी। सुबह इन दोनों की कटाई हुई थी। ट्रॉली से फसल पहले ढोने को लेकर तस्लीम और दूसरे बंटाईदार रामवीर निवासी रामपुर के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। तब मामला शांत करा दिया गया था। रात में फिर विवाद हो गया। इसके बाद जितेंद्र के खेत में बने ट्यूबवेल के पास तस्लीम की गोली मार कर हत्या कर दी गई। हत्या की सूचना पर एसएसपी आशीष तिवारी, एसपी ग्रामीण कुमार रणविजय सिंह ने भी फोर्स के साथ घटना स्थलीय निरीक्षण किया। तस्लीम की पत्नी नाजिमा ने खेत मालिक जितेंद्र चैहान और बंटाईदार रामवीर और फूल सिंह के खिलाफ एका थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। मृतक की पत्नी नाजिम ने पुलिस को बताया कि अपने हिस्से के लहसुन की चार बोरी मोरेन्द्र से मांगी तब विवाद हुआ था। उनकी पत्नी ने धक्के मारकर घर से निकाल दिया, बाद में घर से बुलाकर बात करने की कहकर ले गए, फिर मारपीट करने लगे, इन्होंने गांव के प्रधान को फोन कर बताया चाचा हमें जल्दी आकर बचा लो, ये लोग मारे डाल रहे, जब तक गांव के प्रधान आदि पहुँचे ये मोरेन्द्र की कोठरी पर लहूलुहान पड़े थे, आनन फानन में जीवित होने की आस में सरकारी ट्रॉमा सेंटर लाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया, शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवाया गया। पीआरओ सेल द्वारा बताया गया कि एसपी ग्रामीण, सीओ जसराना, इंस्पेक्टर जसराना, इंस्पेक्टर एका, इंस्पेक्टर फरिहा ने पुलिस बल संग घटनास्थल पर पहुँच पूरी जानकारी ली।

About Author

Join us Our Social Media