मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में 169 जोड़ों ने लिए सात फेरे, 11 जोड़ो का कराया निकाह
-जिला मुख्यालय स्थित उद्यान विभाग की नर्सरी में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह
फिरोजाबाद। देवोत्थान एकादशी के अवसर विकास भवन स्थित उद्यान विभाग की नर्सरी में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सर्वधर्म सम्भाव की गूंज सुनाई दी। एक तरफ जहां सामूहिक विवाह समारोह के पंडाल में मंत्रोच्चारण की गूंज सुनाई दी, तो वहीं दूसरी तरफ निकाह का कबूलनामें की भी गूंज सुनाई दे रही थी। इसमें जिले भर से आए कुल 180 जोड़ों के सामूहिक विवाह कराया गया। जिसमें 11 जोड़े मुस्लिम जोड़े भी शामिल है।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक मनीष असीजा, डीएम रवि रंजन ने संयुक्त रूप से भगवान गणेश की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। विधायक ने कहा कि सरकार की मंशा है कि धन के अभाव में किसी गरीब की बेटी की शादी में अड़चन नहीं आनी चाहिए। इसलिए सरकार ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना शुरू की है। इससे उन गरीब लोगों को लाभ मिलेगा, जो बेटियों की शादी करने में सक्षम नहीं हैं। सरकार की इस योजना का लाभ गरीबों और उनकी बेटियों को मिल रहा है। डीएम ने कहा कि जिले स्तर पर सामूहिक विवाह का आयोजन कराया गया है। पहले यह ब्लाक स्तर पर किया जाता था। किसी भी गरीब की बेटी शादी होने से वंचित न रह जाए या कोई गलत तरीके से झूठ बोलकर शादी न करा दे। इसलिए जोड़ों की जांच भी कराई गई है। शुक्रवार को मुख्यालय पर एक साथ कुल 180 जोड़ों ने एक दूसरे का हाथ थामा। जिसमें 169 जोड़ो ने सात फेरे लेकर जीवनभर साथ निभाने का वादा किया। वहीं 11 मुस्लिम जोड़ो का निकाह सम्पन्न कराया गया। शादीशुदा जोड़ों को आशीर्वाद देने के लिए दूल्हा और दुल्हन पक्ष के रिश्तेदारों के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी भी काफी संख्या में पहुंचे। इस मौके पर समाज कल्याण अधिकारीनीलम सिंह चैहान, प्रदीप कुमार पांडे, मुस्द्दक हुसैन, महेश चंद्र शाक्य, रजत कुशवाह, श्रीप्रकाश लवानियां, जसवंत सिंह, नीरज शर्मा, परशुराम, शिवशंकर रावत, ओम प्रकाश, सिद्धार्थ मिश्रा आदि उपस्थित रहे।