फिरोजाबाद। निकाय चुनाव के दिन जैसे-जैसे नजदीक आ रहे है। वैसे-वैसे विकास कार्यो में भी तेजी आ रही है। शुक्रवार को मेयर नूतन राठौर ने पार्षदों संग विभिन्न वार्डोमेगं लगभग 62 लाख के सड़क निर्माण कार्यो का भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया। यह निर्माण कार्य 15 वें वित्त की धनराशि से सम्पन्न कराएं जाएंगे।
मेयर ने वार्ड सं. 35 के मौहल्ला आनंदीपुर में 31.33 लाख रू. से आरसीसी नाली व कलई स्ट्रिप के साथ सड़क निर्माण कराया जायेगा। वहीं वार्ड सं. 46 के पत्थर वाली गली में राजपूताना चैराहे से चंद्रवार रोड तक 15.67 लाख से नाली मरम्मत व सीसी द्वारा सड़क सुधार कार्य शुभारम्भ किया गया। इसी प्रकार वार्ड सं. 29 बघेल कालाॅनी में सीपी प्लाजा के बराबर बम्बा नाले की पुलिया का निर्माण 8.40 लाख से कराया जायेगा। साथ ही वार्ड सं. 39 में बिहारी जी धर्मशाला से मनोज यादव के मकान तक एवं भूरी सिंह के मकान से सर्वेश के मकाल तक नाली मरम्मत व सीसी द्वारा सड़क निर्माण कार्य 6.11 लाख रू. से सम्पन्न करायें जायेंगे। महापौर ने संबंधित ठेकेदारों को गुणवत्ता पूर्वक तय समय सीमा के अंदर मानको के अनुसार कार्य करने के सख्त निर्देश दिए है। इस दौरान पार्षद अभिनेंद्र यादव, छोटे सिंह यादव, सुमन यादव, विनाका देवी राठौर, गेंदालाल राठौर के अलावा भाजपा कार्यकर्ता केशवेदव शंखवार, श्याम सिंह यादव, राजेन्द्र बौहरे, राजीव बौहरेख् कन्हैया गुप्ता आदि मौजूद रहे।