देवोत्थान एकादशी पर सम्पन्न हुआ भगवान शालिग्राम और तुलसी जी का विवाह

सुहागनगर सेक्टर नम्बर दो में बारातियो संग बारात लेकर आये प्रमोद शर्मा

लड़कीं पक्ष से योगेन्द्र तोमर के परिवार ने निभाई बेटी की शादी को सारी रस्मे

फ़िरोज़ाबाद-आज देवोत्थान एकादशी के शुभ अवसर पर सुहागनगर सेक्टर नम्बर दो में शालिग्राम व तुलसी जी का विवाह महोत्सव विधि विधान से सम्पन्न किया गया। जिसमें गाजे बाजे के साथ शालिग्राम भगवान की बारात तुलसी जी के दरवाजे पर आई और आगे के विवाह रीति रिवाज सम्पन्न हुए।
बताया गया आज देवोत्थान एकादशी के शुभ अवसर पर सुहागनगर सेक्टर नम्बर दो में योगेंद्र तोमर के यहाँ उनकी बेटी के रूप में तुलसी जी का विवाह सम्पन्न कराने को सुहागनगर निवासी प्रमोद शर्मा भगवान शालिग्राम जी की बारात लेकर आये, इस दौरान बारातियों का स्वागत सत्कार किया गया, वहीं जो भी कार्यक्रम लड़के लड़कीं के विवाह में होते है उन सभी को सम्पन्न कराया जाता रहा, वहीं खास बात यह रही भगवान शालिग्राम और तुलसी जी के विवाह को लेकर दोनों ही पक्षों में गजब का उत्साह नजर आया। इस तरह से देवोत्थान एकादशी पर यह विवाह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार