फिरोजाबाद। गुरूवार को यातायात पुलिस ने प्राथमिक पाठशाला रसीदपुर कनैटा, नर्सिंग स्कूल, एसआरके डिग्री कॉलेज में स्कूली छात्र-छात्राओं एवं स्कूली वाहन चालकों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया। साथ ही यातायात नियमों से संबंधित पंपलेट वितरित किये।
यातायात माह के अंतर्गत यातायात पुलिस ने प्राथमिक पाठशाला रसीदपुर कनैटा, नर्सिंग स्कूल, एस.आर.के. डिग्री कॉलेज में स्कूली छात्र-छात्राओं को ंयातायात नियमों से संबंधित पंफलेट वितरित किए। छात्र-छात्राओं से यातायात नियमों का पालन स्वयं करने और परिवारीजनों से भी पालन कराने हेतु जागरुक किया। कोटला चुंगी पुल के नीचे चैराहे पर लगे अतिक्रमण को हटवाया गया। साथ ही विशेष अभियान चलाकर दो पहिया वाहन पर बिना हेलमेट, तीन सवारी, चार पहिया वाहन पर वाहन चालक एवं अन्य सवारियों के सीट बेल्ट का प्रयोग न करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh