फिरोजाबाद। इस्लामियां इंटर काॅलेज की खाली पड़ी जमीन पर साइकिल स्टैंड का निर्माण कराया जा रहा था। इस दौरान कुछ लोगों ने निर्माण कार्य को रूकवा दिया। जिसको लेकर काॅलेज प्रधानाचार्य ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी है।
इस्लामियां इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य आबाद हुसैन व प्रबंधक ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि साइकिल स्टैंड का काॅलेज द्वारा खाली जमीन पर निर्माण कराया जा रहा था। इस दौरान कुछ लोगों ने निर्माण कार्य रुकवा दिया। आरोप है कि वह स्कूल की जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं। जिसको लेकर स्कूल प्रधानाचार्य व प्रबंधक ने उक्त प्रकरण को लेकर डीएम व एसपी सिटी को अवगत कराया है। साथ ही प्रशासन से हंगामा करने वाले लोगों पर कार्रवाई किये जाने की मांग की है। वार्ता के दौरान गुलाम जिलानी, जफर आलम, बाबूद्दीन, लाला राईन गांधी, हरीशंकर तिवारी, प्रशांत तिवारी आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh