सीडीओ को निरीक्षण में पांच कार्यालाध्यक्ष व 21 कर्मचारी मिलें अनुपस्थित
-सभी अनुपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस निर्गत कर, मांगा स्पष्टीकरण
फिरोजाबाद। मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन ने विकास भवन स्थित कार्यालयों का आकास्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई विभागों के अधिकारी व कर्मचारी नदारद मिले। उन्होंने सभी अनुपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस निर्गत कर स्पष्टीकरण मांगा है।
बुधवार को सीडीओ दीक्षा जैन विकास भवन स्थित कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण करने प्रातः 10ः20 मिनट पर पहुंची। उन्होंने लगभग 40 मिनट विकास भवन स्थित कार्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पंचायत राज कार्यालय में समा बेगम, दिनेश एडीपीएम तथा नीलोफर कम्प्यूटर आॅपरेटर, एनआईसी में सुमेश कुमार डीआईओ, कृषि कार्यालय में रविकांत जिला कृषि अधिकारी, जिला प्रोबेशन कार्यालय में मिथलेश कुमार जिला प्रोबेशन अधिकारी सहित अपर्णा कुलश्रेष्ठ, गीता शर्मा, अंजली वर्मा, अनम नताशा व संध्या, सहकारिता कार्यालय में सुशील कुमार सहयोगी, पुष्पेन्द्र कुमार, संतोष, जिला कार्यक्रम कार्यालय में आभा सिंह जिला कार्यक्रम अधिकारी, राजेश स्वरूप लिपिक, मुकेश बाबू वाहन चालक, डूडा कार्यालय में पंकज कुमार, सुगम गुप्ता सह मिशन प्रबंधक, पशुधन विभाग में डा. जितेन्द्र कुमार मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, हेम बरूआ, क.स., तलत अजीज 11 बजे तक कार्यालय में उपस्थित नहीं मिले। मुख्य विकास अधिकारी को कुल 05 कार्यालाध्यक्ष व 21 कर्मचारी निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले। कोमल अग्रवाल सहा.अभि. आरईडी लगभग 11 बजे उपस्थित हुई। आर.ई.डी. विभाग में मुख्यालय पर तैनात चार अवर अभियन्ताओं में से एक भी उपस्थित नहीं मिला। सीडीओ ने सभी अनुपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस निर्गत कर स्पष्टीकरण मांगा है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh