ग्रेटर नोएडा में दादरी एनटीपीसी की टाउनशिप पर 2 दिन से किसानों का  प्रदर्शन चल रहा है, जो मंगलवार की शाम तीखा हो गया। दरअसल प्रदर्शन के दौरान पुलिस और किसानों के बीच झड़प हो गई। जिसमें 16 किसान घायल हो गए हैं। हालांकि अन्य साथी किसानों ने घायलों को आसपास के अस्पतालों में भर्ती करवा दिया है। पुलिस ने प्रदर्शकारी किसानों पर न केवल पानी और लाठियां बरसाई बल्कि किसानों को गांवों में खूब दौड़ाया। इन सब की गांव वालों ने अपनी छतों से वीडियो भी बनाई, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

13 किसान गिरफ्तार

इसी बीच दादरी एनटीपीसी थर्मल पावर प्लांट के बाहर प्रदर्शन कर रहे भारतीय किसान परिषद के नेता सुखबीर खलीफा सहित 13 अन्य किसानों को गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन सब पर निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने, भीड़ को भड़काने और अशांति पैदा का आरोप लगाया गया है। जिसके बाद सैकड़ो किसान अपनी मांगों और गिरफ्तार किसानों को रिहा करने को लेकर दादरी से भारतीय जनता पार्टी के विधायक मास्टर तेजपाल सिंह नागर के घर के बाहर धरने पर बैठ गए हैं।

ये है पूरा मामला

दरअसल ग्रेटर नोएडा में दादरी के पास नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन का विद्युत उत्पादन केंद्र स्थापित है। इस संयंत्र को लगाने के लिए सरकार ने करीब 35 वर्ष पहले इलाके के 23 गांवों में भूमि का अधिग्रहण किया था। इस पर अब किसानों का कहना है कि उस समय भूमि अधिग्रहण के लिए मिलने वाला मुआवजा एक समान नहीं था। यानी किसी गांव में मुआवाजे के लिए भुगतान की गई राशि कम थी तो किसी में ज्यादा। इसके अलावा एनटीपीसी में नौकरियां और इन गांवों के विकास की मांग को लेकर भी किसान अडे हुए हैं।

इन दो मांगों को लेकर ही किसानों की भीड़ एनटीपीसी थर्मल पावर प्लांट के बाहर प्रदर्शन कर रही है। इसके चलते किसानों और पुलिस के बीच झड़प देखने को मिली। एक तरफ प्रदर्शकारी किसानों ने एनटीपीसी पावर प्लांट से दादरी कस्बे का रुख किया तो वहीं दूसरी तरफ महिलाओं, युवकों और बुजुर्ग किसानों की भीड़ बीजेपी के विधायक मास्टर तेजपाल नागर के घर पहुंची गई है।

समस्या के समाधान के नाम पर वोट मांगता है विधायक

सैकड़ों लोगों की भीड़ ने विधायक के घर के बाहर रास्ता रोक रोक रखा है। हालांकि विधायक घर पर नहीं है। किसानों की मांग है कि गिरफ्तार किए गए किसानों को तत्काल रिहा के साथ ही एनटीपीसी से प्रभावित 23 गांवों की समस्याओं का समाधान किया जाए।

इसी बीच किसानों ने कहा कि दो चुनावों से विधायक मास्टर तेजपाल नागर हमारी समस्याओं का समाधान करवाने के नाम पर वोट हमसे वोट मांगते हैं। वह पिछले साढ़े 5 सालों से विधायक हैं। परंतु उन्होंने हमारी समस्याओं का समाधान के लिए कुछ नहीं किया।

About Author

Join us Our Social Media