मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन ने आज बुधवार को विकास भवन स्थित कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण पूर्वा0 10ः20 से 11ः00 बजे तक किया। निरीक्षण के दौरान पंचायत राज कार्यालय में समा बेगम, क0स0, दिनेश ए0डी0पी0एम0 तथा नीलोफर कम्प्यूटर ऑपरेटर कुल 03, एन0आई0सी0 में सुमेश कुमार डी0आई0ओ0, एन0आई0सी0 कुल 01, कृषि कार्यालय में रविकान्त जिला कृषि अधिकारी जिला प्रोबेशन कार्यालय में मिथलेश कुमार जिला प्रोबेशन अधि0 सहित अपर्णा कुलश्रेष्ठ, गीता शर्मा, अंजली वर्मा, अनम नताशा व संध्या कुल 06, सहकारिता कार्यालय में सुशील कुमार सहयोगी, पुष्पेन्द्र कुमार एवं संतोष कुल 03, जिला कार्यक्रम कार्यालय में आभा सिंह जिला कार्यक्रम अधिकारी, राजेश स्वरूप लिपिक, मुकेश बाबू वाहन चालक कुल 03, द्वितीय तल पर डूडा कार्यालय में पंकज कुमार एवं सुगम गुप्ता सह मिशन प्रबन्धक कुल 02, पशुधन विभाग में डा0 जितेन्द्र कुमार मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, हेम बरूआ, क0स0, तलत अजीज क0लि0 कुल 03 पूर्वाह्न 11 बजे तक कार्यालय में उपस्थित नहीं थे। इस प्रकार कुल 05 कार्यालाध्यक्ष व 21 कर्मचारी निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित रहे। कोमल अग्रवाल सहा0अभि0 आर0ई0डी0 निरीक्षण के समय लगभग 11 बजे उपस्थित हुई। आर0ई0डी0 विभाग में मुख्यालय पर तैनात 04 अवर अभियन्ताओं में से एक भी उपस्थित नहीं थे, न ही उनका नाम उपस्थित पंजिका में अंकित किया गया था। उपस्थित पंजिका में नाम अंकित करने तथा प्रतिदिन उपस्थित कराने के निर्देश सहायक अभियंता को दिये गये। इन सभी अनुपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस निर्गत कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। बचत कार्यालय में जिला बचत अधिकारी का कार्यभार आगरा के अधिकारी के पास बताया गया, उन्हें निर्देशित किया जा रहा है कि जनपद फिरोजाबाद में कार्य हेतु 03 दिन निर्धारित करें जिसकी सूचना कार्यालय बोर्ड पर उपलब्ध रहे। कई कार्यालयों में टूटी कुर्सियां, सामान, अनुपयोगी अभिलेख आदि कक्षों में रखे हुए दृष्टिगोचर हुए। प्रथम तल से कैंटीन भवन की ओर जाने वाली गैलरी में टूटी कुर्सियां खराब सामान व कुछ अनुपयोगी अभिलेख कुछ विभागों द्वारा रखे गये हैं। सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि वह तत्काल इन्हें नीलाम करायें यदि उपयोगी है तो, ठीक कराकर उपयोग किया जाय। 06 शौचालयों में से 04 शौचालयों गन्दे व खराब स्थिति में हैं, इन शौचालयों में से एक-एक चिन्हित करते हुए ठीक कराने हेतु उपायुक्त मनरेगा, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग, पंचायत राज अधिकारी एवं जिला विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया।
इसके उपरांत मुख्य विकास अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र टूण्डला में पूर्वाह्न 11ः30 बजे पंहुचीं वहां पर डा0 कृति गुप्ता, अधीक्षिका उपस्थित मिलीं। डा0 मुन्नेश एवं डा0 विक्की ओ0पी0डी0 में सामान्य चिकित्सक के रूप में ओ0पी0डी0 में मरीज देख रहे थे। डा0 राजेश दन्त चिकित्सक भी अपने कक्ष में उपस्थित थे, 13 मरीज को उपचार दे चुके थे। डा0 पूनम महिला चिकित्सक भी अपने कक्ष में गाइनांे से सम्बन्धित महिला मरीजों को देख रहीं थी। उन्होंने बताया कि 88 महिला मरीजों को आज उपचार दिया गया है। लैब टैक्नीशियन ललित कुमार एक कक्ष में व ब्लड जांच कक्ष में अमित कुमार खून जांच हेतु सेम्पिल प्राप्त कर रहे थे, जिस पर बताया कि निरीक्षण के समय तक 17 मरीजों के टेस्ट भी किये जा चुके हैं। दवा वितरण काउण्टर पर नगेन्द्र पाल सिंह फार्मासिस्ट व दो अन्य स्टाफ ओ0पी0डी0 मरीजों को दवा वितरण कार्य कर रहे थे, जिस पर बताया गया कि लगभग 25 प्रकार की दवायें उनके पास वितरण हेतु उपलब्ध हैं। ए0एन0सी0 गभवती महिलाओं की जांच के सन्दर्भ में एक काउण्टर पर ब्लड के सेम्पिल लिए जा रहे थे, जिस पर बताया गया कि दिनांक 20/22-20-2022 को 02 मामलों में डेंगू पॉजिटिव पाया गया था, जो अब रिकवर हो चुका है, एक्स रे मशीन उपलब्ध है। रेडियोलॉजिस्ट न होने के कारण संचालन नहीं हो रहा है। अल्ट्रासाउण्ड मशीन भी उपलब्ध है, जिस पर डा0 लाल सिंह द्वारा मरीजों का अल्ट्रासाउण्ड किया जा रहा था। नेत्र परीक्षक एस0के0 पवार 22 मरीजों को उपचार प्रदान कर चुके थे। आकस्मिक चिकित्सा कक्ष में डा0 मुनेश शर्मा व अन्य स्टाफ उपस्थित थे। वैक्सीन संग्रहण कक्ष में सभी 10 प्रकार की वैक्सीन उपलब्ध होने की सूचना दी गयी। आयुष्मान मित्र अपने पटल पर कार्यरत थे। उन्होंने बताया कि आज वह 06 आयुष्मान कार्ड बना चुके हैं। सामान्यतः मरीजों की सामान्य चिकित्सा की स्थिति ठीक परिलक्षित हुई।
मुख्य विकास अधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका को निर्देशित किया कि वह मुख्य चिकित्सा अधिकारी से समन्वय कर रेडियोलॉजिस्ट व अन्य आवश्यक स्टाफ की व्यवस्था सुनिश्चित कराकर एक्सरे मशीन का संचालन व एन0बी0एस0यू0 का संचालन सुनिश्चित करायें। बायो बेस्ट से सम्बन्धित स्थान की समस्या बतायी गयी। उन्होने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि वह एन0बी0एस0यू0 का संचालन व बायो मेडिकल बेस्ट से सम्बन्धित इश्यू को शीघ्र निस्तारित करायें। उन्होने निर्देशित किया कि आयुष्मान योजना में सूची के अनुसार पात्र मरीजों की सूची चैक कर उन्हें त्वरित इलाज दिया जाय तथा उनको आयुष्मान कार्ड शीघ्र एप्लाई कराया जाय। उन्होने निर्देश दिए कि यह भी सुनिश्चित करें कि आने वाले गर्भवती महिलाओं का शत प्रतिशत टेस्ट सुनिश्चित हों।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh