एसएसपी फिरोजाबाद के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना पचोखरा, एका एवं नगला सिंघी द्वारा 03 अभियुक्तों को 03 अवैध असलाह एवं 06 जिन्दा कारतूस बरामदगी सहित किया गिरफ्तार ।

1-थाना पचोखरा पुलिस टीम द्वारा वाँछित अभियुक्त को अवैध 01 तमंचा व 02 जिन्दा कारतूस , 01 खोखा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के आदेशानुसार चलाये जा रहे चैकिंग अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी (टूण्डला) के कुशल नेतृत्व में दिनांक 31.10.2022 को की गयी चैकिंग के दौरान थाना पचोखरा पुलीस टीम द्वारा जाजपुर की पुलिया के पास टोल प्लाजा जाने वाले रास्ते से मु0अ0सं0 202/22 धारा 323/504/506/307 भादवि में वाँछित चल रहे अभियुक्त राजवीर पुत्र फूलन सिहं नि0 ग्राम रामनगर थाना पचोखरा जिला फिरोजाबाद उम्र करीब 22 वर्ष को अवैध नाजायज 01 तमंचा मय 02 जिन्दा कारतूस व 01 खोखा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त राजवीर उपरोक्त के विरूद्ध बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0स0 203/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1. राजवीर पुत्र फूलन सिंह नि0 ग्राम रामनगर थाना पचोखरा जिला फिरोजाबाद ।
अभियुक्त का अपराधिक इतिहास-
1-मु0अ0स0 202/22 धारा 323/504/506/307 भादवि थाना पचोखरा जनपद फिरोजाबाद ।
2-मु0अ0सं0 203/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना पचोखरा जनपद फिरोजाबाद ।
बरामदगी-
01 तमंचा नाजायज 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस, 01 खोखा कारतूस 315 बोर ।

2-थाना एका पुलिस द्वारा अवैध तमंचा के साथ गांव में मारपीट करने वाले अभियुक्त को मौके से किया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण फिरोजाबाद व क्षेत्राधिकारी जसराना फिरोजाबाद के सफल पर्यवेक्षण तथा थाना प्रभारी के नेतृत्व में अवैध शस्त्र की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना एका पुलिस टीम द्वारा कड़ी मेहनत लगनशीलता एवं पतारसी सुरागरसी से आज दि0- 31.10.2022 को अभियुक्त संजीत पुत्र मोहर सिंह निवासी नगला केवल थाना एका जिला फिरोजाबाद को एक अदद तमंचा मय 02 अदद जिन्दा कारतूस के ग्राम नगला केवल से गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त संजीत उपरोक्त पर पूर्व में लड़ाई झगड़े को लेकर मु0अ0सं0 327/2022 धारा 323/504/506 भादवि पंजीकृत है । बरामदगी अवैध शस्त्र के आधार पर अभियुक्त के विरूद्ध थाना हाजा पर मु0अ0सं0 336/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
संजीत पुत्र मोहर सिंह निवासी नगला केवल थाना एका जिला फिरोजाबाद ।

आपराधिक इतिहास अभियुक्त संजीत-
1. मु0अ0सं0 327/2022 धारा 323/504/506 भादवि थाना एका फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0सं0 336/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना एका फिरोजाबाद ।
बरामदगी –
1. एक अदद तमंचा ।
2. 02 अदद जिन्दा कारतूस ।
3-थाना नगला सिंघी पुलिस द्वारा दौराने गश्त/चैकिंग में नाजायज अवैध 01 अदद तमन्चा मय 02 अदद जिन्दा कार0 315 बोर तथा 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा नाजायज अवैध असलाह रखने वाले अपराधियो के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने हेतु दिशा निर्देश निर्गत किये थे जिसके अनुपालन मे दिनांक 31.10.2022 को उ0नि0 श्री कृपाल सिंह मय फोर्स के उपरोक्त के सम्बन्ध में सुरागरसी पतारसी में मामूर थे कि दिनांक 31.10.2022 को अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन मे एवं क्षेत्राधिकारी टूण्डला के कुशल नेतृत्व में गस्त करते हुए ग्राम बनकट की पुलिया के पास पहुंचे तो एक व्यक्ति पुलिया के पास खडा व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसको उ0नि0 श्री कृपाल सिंह ने मय फोर्स के शीघ्रता दिखाते हुए बनकट की पुलिया से पहले तिराहे से अभियुक्त सत्यदेव उर्फ काटू पुत्र रामखिलाडी ग्राम गढी उम्मेद थाना पचोखरा जनपद फिरोजाबाद उम्र करीब 50 वर्ष को 01 अबैध तमन्चा 315 बोर मय 02 अदद जिन्दा कार0 315 बोर के गिरफ्तार किया गया अभियुक्त उपरोक्त एक शातिर किस्म का अपराधी है । अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त –
सत्यदेव उर्फ काटू पुत्र रामखिलाडी ग्राम गढी उम्मेद थाना पचोखरा जनपद फिरोजाबाद ।
बरामदगीः-
1. एक अदद तमन्चा 315 बोर मय 2 अदद जिन्दा कार0 315 बोर नाजायज ।
आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 30/19 धारा 457/380 भादवि थाना पचोखरा ।
2. मु0अ0सं0 32/19 धारा 41/102 सीआरपीसी व 401/411/413/414 भादवि थाना पचोखरा ।
3. मु0अ0सं0 31/19 धारा 380 भादवि थाना पचोखरा ।
4. मु0अ0सं0 33/19 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/413/414 भादवि थाना पचोखरा ।
5. मु0अ0सं0 36/19 धारा 4/25 आर्मस एक्ट थाना पचोखरा ।
6. मु0अ0सं0 65/19 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना पचोखरा ।
7. मु0अ0सं0 10/20 धारा 3/25 आर्मस एक्ट थाना पचोखरा ।
8. मु0अ0सं0 5/19 धारा 457/380 भादवि थाना पचोखरा ।
9. मु0अ0सं0 550/19 धारा 457/380 भादवि थाना पचोखरा ।
10. मु0अ0सं0 139/22 धारा 3/25 आर्मस एक्ट थाना नगला सिंघी ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh