वाहन चलाते समय यातायात नियमों का करें पालन-एसपी सिटी
यातायात माह का मुख्य अतिथि आॅटो चालक हरीश ने फीता काटकर किया शुभारम्भ
फिरोजाबाद। मंगलवार को सुभाष तिराहा पर यातायात माह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि आॅटो चालक हरीश द्वारा फीता काटकर किया गया। साथ ही आॅटो चालकों को डेªस वितरित कर यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।
मंगलवार को यातायात पुलिस द्वारा अनूठी पहल पेश करते हुए आॅटो चालक हरीश को मुख्य अतिथि बनाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा फीता काटकर, गुब्बारे, सफेद कबूतर उडाकर यातायात माह का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा ऑटो चालकों को ड्रैस वितरित की गयी। कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश कुमार मिश्र ने कहा कि सडक दुर्घटना में सबसे ज्यादा मृत्यु होती हैं अतः हम सभी को वाहन चलाते समय हेलमेट, शीट बैल्ट का अवश्य प्रयोग करना चाहिए। साथ ही यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अधिकारी, कर्मचारी, व्यापार मंडल के पदाधिकारी, आमजन एवं एनसीसी के छात्रों को यातायात के नियमों का पालन करने हेतु शपथ दिलायी गयी। साथ ही कहा कि यातयात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। यातायात माह के शुभारम्भ के अवसर पर एनसीसी के छात्रों द्वारा नगर क्षेत्र में यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए जागरूकता रैली निेकाली गई। कार्यक्रम का संचालन चाणक्य फाउंडेशन के प्रदेश सचिव पंडित अखिलेश शर्मा ने किया। कार्यक्रम में कार्यक्रम संयोजक प्रभारी यातायात भैयालाल, कार्यक्रम प्रभारी क्षेत्राधिकारी यातायात राजवीर सिंह आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh