-लोक नागरिक कल्याण समिति ने अभिभावकों से संवाद कर स्कूल खोले जाने को लेकर चलाया जागरूकता अभियान
फिरोजाबाद। सीबीएसई स्कूल बनाओ नगर निगम जागरूकता अभियान के अंतर्गत लोक नागरिक कल्याण समिति के सचिव सामाजिक कार्यकर्ता सत्येंद्र जैन उर्फ सौली भईया के नेतृत्व में संपर्क संवाद कार्यक्रम नीम चैराहा मोहल्ला दुली शिव मंदिर के पास आयोजित किया गया। इस अवसर पर पीड़ित अभिभावकों ने टीम को अपनी व्यथा सुनाई।
सामाजिक कार्यकर्ता सत्येंद्र जैन उर्फ सोली ने बताया कि प्रथम चरण में सीबीएसई के मान्यता प्राप्त भव्य और आधुनिक आठ विद्यालयों का नगर निगम निर्माण करें जो कि प्राइवेट स्कूलों का विकल्प बन सके। जिसमें चार विद्यालय छात्रों के चार विद्यालय छात्राओं के उपरोक्त बनाये जायेंगे। विद्यालयों में शुल्क का निर्धारण मध्यम वर्ग एवं मजदूर वर्ग को ध्यान में रखकर किया जाए। सत्येंद्र जैन ने कहा कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के स्कूलों के अस्तित्व को नकारा नहीं जा सकता है। इसलिए मध्यम वर्ग बच्चों के अभिभावक इन स्कूलों में अपने बच्चों को पढ़ाने को मजबूर हैं। ज्यादातर मध्यम वर्ग परिवारों की बच्चों की पढ़ाई के आर्थिक बोझ से कमर टूट रही है। त्रिलोकीनाथ स्वर्णकार, सौरव अग्रवाल, निक्की शर्मा ने कहा कि सरकार का शिक्षा का अधिकार कानून कारगर सिद्ध नहीं हो रहा है। क्योंकि ज्यादातर मध्यम वर्ग परिवार इस कानून के दायरे में नहीं आते है। इसलिए इस कानून का लाभ उन्हे नहीं मिल पाता है। जबकि गरीब मजदूर के बच्चे इन स्कूलों में दाखिला तक नहीं ले पाते है। इस अवसर पर प्रमोद राजोरिया, राकेश कुमार गौतम, प्रदीप तैलंग, चंदन सिंह, मनोज शर्मा, अनिल जैन, शिखा शर्मा, दीपक शर्मा, निखिल शर्मा, नवीन राजपूत, आशा दिवाकर, ममता बंसल, रागिनी अग्रवाल, योगेश कुमार आदि रहे।

About Author

Join us Our Social Media