फिरोजाबाद। उ.प्र. राज्य कर्मवारी संयुक्त परिषद की एक बैठक विकास भवन सभागार में प्रमोद कुमार शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी सात नवम्बर को प्रांतीय नेतृत्व के आवाहान पर एक दिवसीय धरने का लेकर मंथन किया गया।
मंगलवार को विकास भवन सभागार में उ.प्र. राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के महामंत्री जितेन्द्र यादव ने कहा कि प्रांतीय नेतृत्व के आवाहान पर सात नवम्बर को पुरानी पेंशन बहाली, राज्य कर्मचारियों के पूर्व प्रदत्त भत्तों को बहाल करने, पं. दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेश चिकित्सा योजना को मूल स्वरूप में बहान करने, बहुप्रतिक्षित संवर्गीय वेतन विसंगतियों का निस्तारण करने लिए एक दिवसीय धरना प्रदर्शन को लेकर रणनीति बनाई गई। एक दिवसीय धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए पदाधिकारियों को दायित्व सौंपे गये है। बैठक में अतुल कुमार अग्रवाल, जगवीर सिंह, प्रदीप कुमार पाण्डेय, मुसद्दक हुसैन, हाजी मुनीर अहमद, नरेन्द्र शर्मा, अभयदीप यादव, प्रवेन्द्र कुमार, प्रेमप्रकाश कुशवाह, महीपाल सिंह, प्रेमकिशोर, श्यामवी सिंह, आदित्य मिश्रा, उज्जमा, संदीप दीक्षित, शिवकुमार कुशवाह, स्पर्श मिश्रा, सर्वेश कुमार आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh