वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा जनपद में चोरी की घटनाओं पर रोकथाम लगाने एवं चोर लुटेरो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर फिरोजाबाद के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी नगर फिरोजाबाद के सफल पर्यवेक्षण में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा थाना उत्तर पर पंजीकृत अभियोग 922/22 धारा 380/457 भादवि0 मे प्रकाश मे आये अभियुक्तगण 1.रंजीत कुमार 2.बृजेश बघेल को मय चोरी के सम्पूर्ण माल व घटना मे प्रयुक्त ऑटो लोडर के पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
घटना का संक्षिप्त विवरण –
दिनांक 30.10.2022 को वादी पंकज कुमार अग्रवाल पुत्र अशोक अग्रवाल के गोदाम सरस्वती नगर से 82 पेटी में कुल 2,460 बोतल एनर्जी ड्रिंक चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में थाना उत्तर पर मु0अ0सं0 922/22 धारा 380/457 भादवि, बनाम अज्ञात मे पंजीकृत कराया गया था । जिस पर कार्यवाही करते हुये थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा दि0- 31.10.2022 को नगलापान सहाय पुलिया कोटला रोड के पास से उक्त अभियुक्तों को मय माल के गिरफ्तार किया गया ।
नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्तः-
1. रंजीत पुत्र ओमप्रकाश बघेल नि0 सोफीपुर थाना बसई मौ0पुर जनपद फिरोजाबाद ।
2. बृजेश बघेल पुत्र ओमप्रकाश बघेल नि0 सोफीपुर थाना बसई मौ0पुर जनपद फिरोजाबाद ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त रंजीत
1. मु0अ0सं0 55/21 धारा 60 आबकारी एक्ट थाना बसई मोहम्मदपुर फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0सं0 922/22 धारा 380/457 भादवि0 थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त बृजेश
1. मु0अ0सं0 922/22 धारा 380/457 भादवि0 थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
बरामदगी का विवरण
1. 82 पेटी में कुल 2,460 बोतल एनर्जी ड्रिंक (अनुमानित मूल्य 50000/- रूपये) ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. थानाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार शर्मा थाना उत्तर, फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 संजय प्रताप शाही थाना उत्तर फिरोजाबाद
3. है0का0 135 मदन सिंह थाना उत्तर फिरोजाबाद
4. है0का0 412 सुनील कुमार थाना उत्तर फिरोजाबाद
5. का0 703 सुनील कुमार थाना उत्तर फिरोजाबाद