फिरोजाबाद। पीएसी के जवान की बेटी और बेटे को धर्म परिवर्तन न करने पर सिर कलम करने की धमकी दी गई है। यह धमकी युवक ने युवती को निकाह से मना करने पर दी है। दोनों की फेसबुक पर दोस्ती के बाद मुलाकात हुई थी। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
मामला थाना शिकोहाबाद क्षेत्र का है। जहां पीएसी में तैनात सिपाही की 22 वर्षीय बेटी की फेसबुक के जरिये अमरोहा निवासी शाहरुख उर्फ विहान से दोस्ती हुई। लगभग एक माह पूर्व शाहरुख अपनी प्रेमिका से मिलने अमरोहा से फिरोजाबाद आया। उसके बाद वह उसे अपने साथ अमरोहा ले गया। वहां जाने के बाद उसके साथ निकाह करने के लिए धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने लगा। कहा, अगर वह उसके साथ निकाह नहीं करेगी तो वह उसके अश्लील फोटो और वीडियो फेसबुक पर वायरल कर देगा। पीड़िता ने मामले की पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया। युवती ने बताया कि फेसबुक के माध्यम से आरोपी से उसकी दोस्ती हुई। उसके बाद चैटिंग होने लगी। बात आगे बढ़ी तो उससे मिलने के लिए युवक यहां आ गया। उसके साथ फोटो भी खींचे। बाद में निकाह करने के लिए दवाब बनाने लगा। मना करने पर उसने फोटो वायरल करने की धमकी दी। एसपी ग्रामीण कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी को टीम दबिश दे रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार