-परिजनों ने की हत्या की आशंका व्यक्त
फिरोजाबाद। थाना फरिहा क्षेत्रांर्गत एक युवक फांसी पर लटका मिला। परिवारीजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है।
पिलखतर जेत निवासी रमन 18 वर्ष पुत्र इंद्रपाल ने शनिवार की रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह खेत पर बने एक मकान की दीवार के जंगले से लटका मिला। गांव के लोगों ने रविवार सुबह उसे लटका देखा तो हैरत में पड़ गए। वहां काफी लोग एकत्रित हो गए। परिवारीजन भी मौके पर पहुंच गए। पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। थाना प्रभारी का कहना है युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। उसके आने के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।
About Author
Post Views: 242