फिरोजाबाद। कांग्रेस महानगर अध्यक्ष हाजी साजिद बेंग के नेतृत्व में रसूलपुर ंटकी के समीप संजय गांधी प्राथमिक विद्यालय पर बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें नगर निकाय चुनाव को लेकर मंथन किया गया।
महानगर अध्यक्ष हाजी साजिद बेग ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा आने वाले निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी पूरी मजबूती के साथ प्रत्येक वार्ड में अपनी जमीन बापस पाने का हर सम्भब् प्रयास करेगी। और अपने प्रत्येक प्रत्याशी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर ज्यादा से ज्यादा पार्षदों को नगर निगम भेजने का काम करेगी। साथ ही कहा कि जो आबेदन पूरी जिम्मेदारी निभाने के काबिल है। उन आबेदन करने बाले प्रत्याशी को कांग्रेस परिवार सहयोग मिलेगा। अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष वकार खालिक ने कहा पिछले पांच सालों से जनता के लूटने का काम करने वाले लोगो को अब जनता सही जगह पहंुचाने बाली है। पीसीसी सदस्य शफात खान राजू ने कहा चुनाब में ज्यादा समय नही है, कुछ दिन के बाद वार्डों का आरक्षण आने के बाद निकाय चुनाव की तस्वीर साफ हो जाएगी। जो प्रत्याशी आबेदन कर रहे हैं। उनके वार्ड के प्रत्याशी का चयन मुकामी लोगो की राय से किया जाएगा। ं सेबादल नगर अध्यक्ष नुरूल हूदा लाला राइन गांधी ने कहा कि अपना प्रत्याशी देख भाल कर चुनना चाहिए। बैठक में नसीर अहमद, मोहम्मद रिजबान, शकील अहमद, अन्नु खान, मनसूर अली, महोम्मद अकरम, मोहम्मद अफजाल, शकील भाई, अकबर हुसैन, मोहम्मद यामीन, कासिम अली मौजूद रहें।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार