यातायात पुलिस टीम द्वारा जनपद की यातायात व्यवस्था को चुस्त–दुरस्त करने के लिये चलाया गया विशेष अभियान ।

◾♦️ सभी ऑटो चालकों का रिकार्ड मेन्टेनकर कर उनके ऑटो पर चारों तरफ पेंट करवाये जा रहे है यूनिक नम्बर तथा सभी ऑटो का निर्धारित किया जा रहा रुट ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में यातायात पुलिस टीम जनपद फिरोजाबाद द्वारा यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ व सुव्यवस्थित बनाने एवं सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने हेतु सघन अभियान चलाकर ऑटो/टैम्पों में दाहिनी तरफ जालियाँ लगवायी जा रही है तथा ऑटो में से ड्राइवर के पास लगी दोनो तरफ की सीटे निकलवायी गयी । साथ ही ऑटो/ई-रिक्शा में लगे साउण्ड सिस्टम निकलवाये गये एवं समस्त वाहन चालकों को चौराहे/तिराहों पर एकत्रित कर यातायात नियमों की जानकारी देकर उनको सख्त हिदायत दी गयी कि भविष्य में किसी ऑटो/ई-रिक्शा चालक द्वारा यातायात नियमों उल्लंघन किया गया तो सम्बन्धित के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के अन्तर्गत कड़ी कार्यवाही की जायेगी । सवारी लेने वाले वाहन चालकों को चौराहों/तिराहों पर निर्धारित जगह पर वाहन खड़ा कर सवारी उतारने एवं लेने हेतु निर्देशित किया गया ।

साथ ही किसी भी प्रकार की घटना होने पर तत्काल ऑटो की जानकारी करने हेतु प्रत्येक ऑटो को यातायात पुलिस टीम द्वारा चालक का रिकार्ड मेन्टेनकर यूनिक नम्बर देकर ऑटो के चारों तरफ पेंट करवाया जा रहा है । जिससे समस्या के समय पीडित द्वारा तुरन्त ऑटो नम्बर पढा जा सके तथा सभी ऑटो का रुट भी निर्धारित किया जा रहा है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार