डीएम ने सहकारी समिति पचवान का किया निरीक्षण, मिली अव्यवस्था
-मौके पर किसानों की लाइन लगवाकर बंटवाई खाद
फिरोजाबाद। शनिवार को जिलाधिकारी रवि रंजन ने सहकारी समिति पचवान का औचक निरीक्षण किया। किसानों की भीड़ देख डीएम ने अपने सामने ही लाइन लगवाकर खाद बंटवाई। उन्होंने सहकारी समिति सचिव को निर्देश देते हुए कहा कि खाद लेने वाले किसानों के आधार कार्ड एवं खतौनी की अच्छी तरह चैंक अवश्य करें।
शनिवार को अचानक जिलाधिकारी रवि रंजन पचवान पहुंचे। जहां सहकारी समिति पर किसानों की भीड़ व अव्यवस्था को देख डीएम खुद खड़े हो गये। उन्होंने किसानों की लाइन लगवाकर खाद का वितरण कराया। इसके बाद में उन्होंने मौके पर एसडीएम सदर मनोज कुमार सिंह को बुलाकर निर्देश दिए कि वह तहसील क्षेत्र में आने वाली सभी सहकारी समिति का निरीक्षण करें। निरीक्षण के साथ में सुनिश्चित करें कि किसानों को खाद वितरण में किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो। कृषि विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए हैं कि वह फील्ड में रहकर किसानों की समस्याओं को निस्तारित कराएं। उन्होंने कहा कि जनपद में खाद की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। किसान खाद का भंडार न करें, बल्कि आवश्यकता के अनुसार खाद लें, ताकि सभी को खाद वितरण सुनिश्चित हो सके।