फिरोजाबाद। महापौर ने क्षेत्रिय पार्षदों संग विभिन्न वार्डो में लगभग 42 लाख के सीसी सड़क निर्माण कार्यो का भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया। यह निर्माण कार्य 15 वें वित्त की धनराशि से सम्पन्न कराएं जायेंगे।
शनिवार को मेयर नूतन राठौर ने वार्ड नं. 34 के मौहल्ला श्रीपाल काॅलानी व ठारपूठा में लगभग 36 लाख रूपए के आर.सी.सी, कलई स्ट्रिप के साथ इंला. सड़क निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया। वही वार्ड सं. 5 के मौहल्ला सरजीवन नगर में पांच लाख इक्कसठ हजार रू. के नाली मरम्मत व सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया। महापौर ने संबंधित ठेकेदारों का मानक के अनुसार तय समय सीमा में निर्माण कार्य कराने के सख्त निर्देश दिए। इससे पूर्व रसूलपुर क्षेत्र में विभिन्न गलियों में संचारी रोग अभियान का जायजा लिया। इस दौरान महापौर ने गलियां में एंटीलार्वा, मैलाथियान, ब्लीचिंग पाउडर आदि का छिडकाव कराया। साथ ही क्षेत्र में सफाई व्यवस्था बेहतर रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक जल रामबाबू राजपूत, जेडएसओ संदीप भार्गव, अवर अभियंता विभोर कुमार, स्वच्छता निरीक्षक दिनेश पाल सिंह, पार्षदगण अजय कुमार गुप्ता, सतेन्द्र कुमार, माया देवी, गेंदालाल राठौर आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार