वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा चोर / लुटेरों व वाहन चोरी करने वाले गिरोहों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल नेतृत्व में थाना मटसेना पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 29/10/2022 को चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन के दौरान इटौरा चौराहा लेखराजपुर से अभियुक्तगण 1- छत्रपाल उर्फ लालू एवं 2- सन्दीप सिंह को चोरी की 02 मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया, अभियुक्तों की निशान देही पर चोरी की 04 मोटरसाइकिल बरामद की गयीं । अभियुक्तगण उपरोक्त से बरामद माल के आधार पर थाना मटसेना पर मु0अ0सं0 250/22 धारा 411/414/420 भादवि व 41/102 दप्रंस पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त –
1-छत्रपाल उर्फ लालू पुत्र सत्यराम निवासी लेखराजपुर थाना मटसैना फिरोजाबाद ।
2- सन्दीप सिंह पुत्र अशोक कुमार निवासी पीथनी थाना मटसैना फिरोजाबाद ।

अभियुक्तगण अपराधिक इतिहास–
1. छत्रपाल उर्फ लालू-
a. मु0अ0सं0 399/21 धारा 414/420 भादवि थाना रसूलपुर फिरोजाबाद ।
b. मु0अ0सं0 99/20 धारा 323/427/452/504/506 भादवि थाना मटसैना जनपद फिरोजाबाद ।
c. मु0अ0सं0 401/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
d. मु0अ0स0 250/22 धारा 411/414/420 भादवि व 41/102 दप्रंस थाना मटसैना फिरोजाबाद ।
2. सन्दीप सिंह-
1.. मु0अ0सं0 192/21 धारा 13 जी एक्ट थाना मटसैना फिरोजाबाद ।
2.. मु0अ0सं0 162/22 धारा 411/414/420 भादवि व 41/102 दप्रंस थाना मटसैना फिरोजाबाद ।
3.. मु0अ0स0 250/22 धारा 411/414/420 भादवि व 41/102 दप्रंस थाना मटसैना फिरोजाबाद ।

बरामदगी–
1. रायल इनफील्ड बुलट मोटर साईकिल नं UP 80 EP 7099 रंग महरूम चैसिस नं ME3U3S5C2JD133939 इंजन नं U3S5C2JD094705,
2. मोटर साईकिल पैशन प्रो रंग नीला काला नं UP 83 U 1316 जिसका चैसिस नं MBLHA10ER9GG39276 इंजन नं HA10ED9GG41974
3. मोटर साईकिल हीरो HF DELUX बिना नम्बर चैसिस नं MBLHA11ACED08 आगे घिसा हुआ ,तथा इन्जन नं HA11EGE9D13362
4. मोटर साईकिल हीरो होण्डा CD DELUX रंग रैड ब्लेक नं UP 82 J 5259 चैसिस नं 06M23F34298 इंजन नं 06M22E40920
5. मोटर साईकिल हीरो होण्डा CD DELUX रंग ब्लैक बिना नम्बर चैसिस नं MBLHAC029K9M50991 इंजन नं HA11EMK9M04675
6. मोटर साईकिल हीरो होण्डा स्पलेण्डर रंग काला नं UP 83 M 6655 चैसिस नं MBLHA10EE89A54107 इंजन नं HA10EA89A78852

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. थानाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह चौहान थाना मटसैना जनपद फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 राजकुमार सिंह थाना मटसैना जनपद फिरोजाबाद ।
3. उ0नि0 प्रमोद कुमार राय थाना मटसैना जनपद फिरोजाबाद ।
4. का01017 अजीत कुमार थाना मटसैना जनपद फिरोजाबाद ।
5. का0 824 आसू थाना मटसैना जनपद फिरोजाबाद ।
6. का0990 नकुल कुमार थाना मटसैना जनपद फिरोजाबाद ।
7. का0910 लोकेश कुमार थाना मटसैना जनपद फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार