खाद वितरण में किसानों को आ रही परेशानी को लेकर जिलाधिकारी ने पचवान सहकारी समिति का किया औचक निरीक्षण, स्वयं कतार लगवा कर वितरण कराई खाद।
मौके पर एसडीएम सदर को बुलाकर दिए निर्देश किसानों को खाद मिलने में नहीं होनी चाहिए परेशानी।

जनपद में सहकारी समितियों पर किसानों को खाद वितरण में आ रही परेशानी को लेकर जिला अधिकारी रवि रंजन ने शनिवार को सहकारी समिति पचवान का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सहकारी समिति प्रांगण में खाद लेने वालों की काफी भीड़ लगी हुई थी, जिसे स्वयं जिलाधिकारी ने खड़े होकर लाइन लगवा कर खाद को वितरण हराया। उन्होंने ने सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के साथ सहकारी समिति सचिव को निर्देश दिए कि वह खाद लेने वालों का आधार कार्ड व खतौनी भली-भांति तस्दीक करें उसके बाद ही उनकी जरूरत के हिसाब से खाद उपलब्ध कराएं।
उन्होंने मौके पर ही एसडीएम सदर मनोज कुमार सिंह को बुलाकर उन्हें निर्देश दिए कि वह अपने क्षेत्र अंतर्गत सभी सहकारी समितियों का निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करें कि खाद वितरण में किसानों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आनी चाहिए। जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को पूर्व में ही निर्देश जारी कर कहा है कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में सहकारी समितियों का निरीक्षण करें और खाद्य वितरण में किसानों को परेशानी न हो यह सुनिश्चित करें। इसके लिए उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए हैं कि वह फील्ड में रहकर किसानों की समस्याओं को निस्तारित कराएं।
इस दौरान उन्होंने सभी किसानों से भी कहां है कि जनपद में खाद की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी अभी अपनी आवश्यकता अनुसार ही खाद की खरीदारी करें।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार