फिरोजाबाद। नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 34 के निवासियों का वोट वार्ड न. चार की मददाता सूची में सम्मिलित किये जाने पर वार्ड के लोगों ने वार्ड में धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन करने वाली जनता ने आपने वोट को बापस वार्ड की मतदाता सूची में सम्मिलित किये जाने तक धरना प्रदर्शन किये जाने की बात कही।
वार्ड संख्यां 34 के करीब दो सैकड़ा वोटरों का वोट वार्ड चार में शिफ्ट करने पर लोगों का गुस्सा फूट गया। यहां पर 1757 वोटरों को रातोंरात ठारपूठा से नगला बरी क्षेत्र में वार्ड चार में शिफ्ट कर दिया गया। शुक्रवार को वोटरों ने ठारपूटा पर धरना शुरू कर दिया। इन वोटरों का कहना है कि वे कई किलोमीटर दूर अपने वोट डालने के लिए क्यों जाएंगे। किसी निगम के अधिकारी ने जान बूझकर ऐसा किया है। ताकि यहा की जनता को अपने वोट से महरूम होना पडे़। धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि जब तक उनके वोट बापस उनके वार्ड की मतदाता सूची में सम्मिलित नही किये जाते वह धरने पर बैठे रहेगे। धरना प्रदर्शन करने वालों में बिहारीलाल, किरौली पहलवान, रजत यादव, पवन यादव, रामभजन यादव, पीटा यादव, नेकराम, करन सिंह हलवाई, लोकपाल यादव, विकास यादव, दिनेश यादव, मुन्नी देवी, सुगर सिंह यादव आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए बसों में बैठे यात्रियों के कीमती सामानों की चोरी करने की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर हिस्ट्रीशीटर को चोरी के 06 मोबाइल (कीमत लगभग 02 लाख 10 हजार रुपये) व 01 तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित किया गया गिरफ्तार