फिरोजाबाद। संस्कार भारती महानगर द्वारा 30 अक्टूबर को तिलक इंटर काॅलेज के प्रांगण में भव्य दीपावली आनंद महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बम्बई एवं दिल्ली व टी-सीरीज के विश्व विख्यात कलाकार पियूषा कैलाश अनुज खाटू श्याम के भजनों का गुणगान करेंगे।
संस्था के अध्यक्ष सुरेन्द्र अग्रवाल ने तिलक इंटर काॅलेज में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि विगत दो वर्ष के उपरांत संस्था द्वारा दीपावली आनंद महोत्सव का आयोजन 30 अक्टूबर को शाम छह बजे तिलक इंटर काॅलेज में किया जा रहा है। कार्यक्रम को भव्यता देने के लिए उद्देश्य तिवारी, अजय गुप्ता एवं रमेश चंद्र बंसल को मेले का संयोजक नियुक्त किया है। बम्बई एवं दिल्ली व टी-सीरीज के विश्व विख्यात कलाकार पियूषा कैलाश अनुज खाटू श्याम के भजनों का गुणगान व सांस्कृतिक कार्यक्रम मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगा। खाटू श्याम की भव्य झांकी, फूल बंगला एवं 2100 दीपकों की भव्य दीपमालिका होगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता उद्योगपति व ब्रज प्रांत संरक्षक देवीचरन अग्रवाल, मुख्य अतिथि राजेश्वर प्रसाद बंसल, सदर विधायक मनीष असीजा, मेयर नूतन राठौर, प्रमुख उद्योगपति नरेन्द्र प्रकाश मीत्तल, अभिषेक मित्तल चंचल, मुकुल मित्तल मौजूद रहेंगे। विशिष्ट अतिथि संजीव मित्तल ईकरी, संजय प्रकाश मित्तल ईकरी के मार्गदर्शक में ब्रजप्रांत मंत्री शिवकांत पलिया, खाटू श्याम की झांकी का शुभारम्भ प्रमुख उद्योगपति किशन बंसल करेंगे। रमेश चंद्र बंसल ने बताया कि महोत्सव में स्वदेशी उत्पादों की स्टाॅलें, बच्चों के झूले, विविध खेल, चाट-पकौड़ी, खाने-पीने के स्टाॅल, आकर्षण विद्युल सजावट मेले का मुख्य आकर्षण होंगे। वार्ता के दौरान प्रवीन अग्रवाल स्मार्ट टाॅक, ओमप्रकाश वाष्र्णेय, कार्यवाहक अध्यक्ष प्रवीन अग्रवाल सेवा सदन, उद्देश्य तिवारी, अजय गुप्ता, अनुग्रह गोपाल, रवीन्द्र बंसल, शैलेष अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए बसों में बैठे यात्रियों के कीमती सामानों की चोरी करने की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर हिस्ट्रीशीटर को चोरी के 06 मोबाइल (कीमत लगभग 02 लाख 10 हजार रुपये) व 01 तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित किया गया गिरफ्तार