थाना मक्खनपुर पुलिस टीम द्वारा दो अलग – अलग स्थानों पर हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे कुल 11 अभियुक्तों को 5290/- रुपये व मय ताश के पत्तों सहित किया गया गिरफ्तार ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में जनपद में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के कुशल नेतृत्व में थाना मक्खनपुर पुलिस टीम द्वारा चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना व यूपी 112 पर प्राप्त ईवेन्ट की सूचना पर दो अलग अलग स्थानों से क्रमशः 08 अभियुक्तों- 1.राम सेवक, 2.भूरी सिहं, 3. हरिओम, 4.बच्चू सिहं, 5.मुन्नेश, 6. शैलेन्द्र, 7.हरिओम, 8.बाबूजी उर्फ प्रेम स्वरुप को ग्राम गोविंदपुर में नन्दकिशोर के खेत से व 03 अभियुक्तों 1.ओमप्रकाश, 2. संतोष, 3. अशोक कुमार को ग्राम नगला अनिरुद्द में लल्लू की दुकान के पीछे अशोक के प्लाट से कुल 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है । पकड़े हुए व्यक्तियों की जामातलाशी से कुल 3440/- रुपये व मालफड़ से 1850/- रुपये व दो अदद अधजली हुई मोमबत्ती व 52-52 ताश0 के पत्ते बरामद हुए हैं । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना मक्खनपुर पर मु0अ0सं0 364/2022 धारा 13 जी एक्ट व मु0अ0सं0 365/22 धारा 13 जी एक्ट पंजीकृत करते हुए विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

नाम पता गिरफ्तार शुदा अभियुक्त–
1. राम सेवक पुत्र भागीरथ नि0 गोविन्दपुर थाना मक्खनपुर जिला फिरोजाबाद ।
2. भूरी सिहं पुत्र अजयपाल सिहं नि0 जेबडा थाना मक्खनपुर फिरोजाबाद ।
3. हरिओम पुत्र सोपाली नि0 गोविन्दपुर थाना मक्खनपुर जिला फिरोजावाद ।
4. बच्चू सिहं पुत्र निरंजन सिह नि0 गोविन्दपुर थाना मक्खनपुर जिला फिरोजाबाद ।
5. मुन्नेश पुत्र मुरारी लाल नि0 गोविन्दपुर थाना मक्खनपुर जिला फिरोजाबाद ।
6. शैलेन्द्र पुत्र राजवीर सिहं नि0 जेबडा थाना मक्खनपुर जिला फिरोजाबाद ।
7. हरिओम पुत्र कमलेश नि0 किरथरा थाना मक्खनपुर जिला फिरोजाबाद ।
8. बाबूजी उर्फ प्रेम स्वरुप पुत्र भागीरथ नि0 गोविन्दपुर थाना मक्खनपुर जिला फिरोजाबाद ।
9. ओमप्रकाश पुत्र सुखवीर सिहं नि0 नगला अनिरुद्ध थाना मक्खनपुर ।
10. संतोष पुत्र नेपाल सिहं नि0 नगला अनिरुद्ध थाना मक्खनपुर जिला फिरोजाबाद ।
11. अशोक कुमार पुत्र बलवीर सिहं नि0 नगला अनिरुद्ध थाना मक्खनपुर जिला फिरोजावाद ।

बरामदगीः-
1. दो अदद अधजली मोमबत्ती व 52-52 ताश के पत्ते व फड़ से कुल 1850/- रुपये व जामातलासी से 3440/- रुपये, कुल 5290/- बरामद होना ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. प्रदीप कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 चन्द्रपाल सिंह थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद ।
3. उ0नि0 देवेन्द्र सिंह थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद ।
4. है0का0 251 राजेन्द्र सिंह 5- है0का0 389 हेमन्त गौतम, 6- है0का0 644 नाहर सिंह ।
7- का0 926 रोहित कुमार, 8- का0 425 मनवीर तोमर, 9- का0 1362 भूपेन्द्र सिंह, 10- का0 1472 जावेद सैफी,
11- का0 860 संदीप कुमार 12- का0 1537 लोकेश कुमार थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए बसों में बैठे यात्रियों के कीमती सामानों की चोरी करने की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर हिस्ट्रीशीटर को चोरी के 06 मोबाइल (कीमत लगभग 02 लाख 10 हजार रुपये) व 01 तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित किया गया गिरफ्तार