थाना रामगढ़, एसओजी व सर्विलांस पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड के दौरान एक अभियुक्त छोटे उर्फ ताज अली को किया गया गिरफ्तार ।

👉 शातिर अभियुक्त के विरुद्ध दर्ज हैं विभिन्न जनपदों में 01 दर्जन अभियोग ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा जनपद में लूट पाट पर रोकथाम लगाने एवं लुटेरों की गिरफ्तार हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना रामगढ़ ,एसओजी एवं सर्विलांस सेल द्वारा आज दिनांक 27.10.2022 को पुलिस मुठभेड के दौरान एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध थाना रामगढ़ पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

घटना का संक्षिप्त विवरणः-
आज दिनांक 27-10-2022 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो कुख्यात लुटेरे भाई दूज के दिन लूट करने के इरादे से ककरऊ कोठी से निकलने वाले है, सूचना पर विश्वास कर एसओजी प्रभारी निरी0 रवि त्यागी तथा प्रभारी निरीक्षक रामगढ हरवेन्द्र मिश्रा द्वारा मय टीम के घेराबंदी की तो बदमाश मोटरसाइकिल से जलेसर रोड पर भागने लगे । जिसकी सूचना चार्ली के माध्यम से दी गई और चैकिंग के लिए बताया गया । फिर अभियुक्तगण फैक्ट्री एरिया की तरफ भागने लगे तथा खाली पड़ी झाड़ियों वाले रास्ते में घुसे । जहां पीछा करते हुए पुलिसकर्मी पहुंचे तो उन्होंने अपने आपको घिरता हुआ देखकर जान से मारने की नियत से पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी । जिसके कारण आत्म रक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा दो राउंड फायर किए गए, जिससे एक अभियुक्त छोटे उर्फ ताज अली उर्फ रवि उर्फ ताजुद्दीन पुत्र मुमताज अली निवासी कुर्सेना थाना जसवंतनगर इटावा घायल हो गया एवं पकड़ा गया, दूसरा अभियुक्त टिंकू निवासी फरिहा क्षेत्र फायर करते हुए झाड़ियों का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी हेतु प्रयास किया जा रहा है ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः-
1. छोटे उर्फ ताज अली उर्फ रवि उर्फ ताजुद्दीन पुत्र मुमताज अली निवासी कुर्सेना थाना जसवंतनगर इटावा ।

बरामदगी का विवरणः-
1. एक अदद मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स बिना नंबर ।
2. एक अदद तमंचा 315 बोर ।
3. 02 जिंदा राउंड ।
4. 01 खोखा राउंड ।
5. पर्स काले रंग का 430 रुपए ।

आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0 350/14धारा 394 342 आईपीसी थाना एत्मादपुर ।
2. मु0अ0सं0 186/20 धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट थाना जसवंतनगर ।
3. मु0अ0 सं0 74 7/15 धारा 392 ,411 आईपीसी थाना टूंडला ।
4. मु0अ0सं0 210/22 धारा 3/25आर्म्स एक्ट थाना जसवंतनगर ।
5. मु0अ0स0 444/15 धारा 332,353 भादवि थाना मतसेना फिरोजाबाद ।
6. मु0अ0स0 37/18 धारा 392,411थाना अछल्दा ।
7. मु0अ0स0 99/09धारा 307थाना जसवंत नगर ।
8. मु0अ0स0 76/11धारा 4/25 थाना जसवंत नगर ।
9. मु0अ0स0 380/14 धारा 411,414 थाना सिविल लाइन इटावा ।
10. मु0अ0स0 545/14 धारा 413,414 थाना सिविल लाइन इटावा ।
11. मु0अ0स0 157/05 धारा 363,366,376,506 थाना जसवंत नगर ।
12. मु0अ0सं0 747/15 धारा 392,411 थाना टूण्डला फिरोजाबाद ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. निरीक्षक श्री रवि त्यागी प्रभारी एसओजी फिरोजाबाद ।
2. निरीक्षक श्री हरवेन्द्र मिश्रा प्रभारी थाना रामगढ़, फिरोजाबाद ।
3. उ0नि0 उमेश कुमार थाना रामगढ़ फिरोजाबाद ।
4. उ0नि0 नितिन त्यागी प्रभारी सर्विलांस फिरोजाबाद ।
5. मु0आ0 प्रशांत कुमार, मु0आ0 जयनारायण, आ0 अनिल कुमार, आ0 रघुराज सिंह, आ0 प्रवीण कुमार, आ0 देवेन्द्र कुमार, आ0 कृष्ण कुमार, आ0 अमित उपाध्याय, आ0 लोकेश गौतम सर्विलांस सेल ।
6. आ0 पवन कुमार, आ0 विजय कुमार, आ0 दिलीप, आ0 प्रेम कुमार,आ0 योगेश कुमार, आ0 संदीप कुमार आ0 उग्रसेन एसओजी फिरोजाबाद ।
7. का0 लव प्रकाश, योगेन्द्र कुमार, का0 नेत्रपाल, का0 गौरव, का0 अंकित, चा0 लोकेश थाना रामगढ़ फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार