वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा वाहन चोर अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर फिरोजाबाद के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी टूण्डला के नेतृत्व में दिनांक 27.10.2022 को थाना टूण्डला पुलिस टीम द्वारा 03 मोटर साइकिल चोरों 1. इरफान, 2. अल्ताफ, 3. जुबैर को चोरी की 02 मोटर साइकिल सहित टूण्डला कस्वा की तरफ से भूत चौराहा से गिरफ्तार किया गया । अभि0 इरफान ,अल्ताफ व जुबैर उफरोक्त के कब्जे से चोरी की 02 अदद मो0सा0 (1.पैशन प्रो0 न0 UP81AQ1935 चैसिस न0 MBLHA10AWCGE24698 व दूसरी मो0सा0 बजाज पल्सर न0 UP86J2295 फर्जी नम्बर व सही चैसिस न0 MD2A11CZ1CCG92237 व इंजन न0 DHZCCG90003 है ) बरामद हुई । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना टूण्डला पर मु0अ0स0 737/2022 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/414/420 भादवि थाना टूण्डला फिरोजाबाद पंजीकृत कर अभि0गण को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त –
1. इरफान पुत्र मो0 इलियास निवासी छिपी टोला आदेश नगर कालोनी रकाब गंज थाने के पीछे थाना रकाबगंज आगरा ।
2. अल्ताफ पुत्र बजरुद्दीन निवासी बिजलीघर मंटोला बादशाह वाली गली थाना मंटोला आगरा ।
3. जुबैर पुत्र शमीम निवासी 11/113 साबुन कटरा हींग की मंडी थाना एम एम गेट आगरा ।

आपराधिक इतिहास इरफानः-
1. मु0अ0स0 737/2022 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/414/420 भादवि थाना टूण्डला फिरोजाबाद

आपराधिक इतिहास अल्ताफः-
1. मु0अ0स0 737/2022 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/414/420 भादवि थाना टूण्डला फिरोजाबाद

आपराधिक इतिहास जुबैरः-
1. मु0अ0स0 737/2022 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/414/420 भादवि थाना टूण्डला फिरोजाबाद
2. मु0अ0स0 963/2016 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना ताजगंज जनपद आगरा
3. मु0अ0स0 1178/2016 धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट थाना सदरबाजार जनपद आगरा
4. मु0अ0स0 45/2018 धारा 457/380/411 भादवि थाना सदर बाजार जनपद आगरा
5. मु0अ0स0 1081/2017 धारा 457/380/411 भादवि थाना सदर बाजार जनपद आगरा
6. मु0अ0स0 229/2018 धारा 401 भादवि थाना छत्ता जनपद आगरा
7. मु0अ0स0 204/2018 धारा 379/411 भादवि थाना छत्ता जनपद आगरा
8. मु0अ0स0 205/2018 धारा 379/411 भादवि थाना छत्ता जनपद आगरा
9. मु0अ0स0 657/2021 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट थाना एत्माद्दौला जनपद आगरा

बरामदगी का विवरण-
1. पैशन प्रो0 न0 UP81AQ1935 चैसिस न0 MBLHA10AWCGE24698
2. मो0सा0 बजाज पल्सर न0 UP86J2295 फर्जी नम्बर व सही चैसिस न0 MD2A11CZ1CCG92237 व इंजन न0 DHZCCG90003

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1.प्र0नि0 श्री राजेश कुमार पाण्डेय थाना टूण्डला फिरोजाबाद ।
2.उ0नि0 श्री अमरपाल तोमर थाना टूण्डला फिरोजाबाद ।
3.एचसी 84 गंगीराम मीणा थाना टूण्डला फिरोजाबाद ।
4.का0 1072 पवन कुमार थाना टूण्डला फिरोजाबाद ।
5. का0 830 कृष्णपाल सिंह थाना टूण्डला फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार