थाना टूण्डला पुलिस द्वारा चोरी की मोटर साइकिल सहित 01 अभियुक्त सलमान को किया गया गिरफ्तार ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा वाहन चोरी करने वाले अभियुक्तों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर फिरोजाबाद के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी टूण्डला के नेतृत्व में दिनांक 26.10.2022 को थाना टूण्डला पुलिस द्वारा चैकिग के दौरान मुखविर की सूचना पर 01 मोटर साइकिल चोर को चोरी की मो0सा0 सहित भोला होटल के पास से विना नम्बर प्लेट वाली काली अपाचे सहित गिरफ्तार किया गया । अभि0 सलमान को भोला होटल के पास से चोरी की 01 मो0सा0 काली अपाचे जिसका चैसिस न0 MD634KE49AB42213 बरामद हुई जिसके सम्बन्ध में थाना टूण्डला पर मु0अ0स0 736/2022 पंजीकृत कर अभि0 को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है ।

गिरफ्तार अभियुक्त –
1. सलमान पुत्र मो0 इशाक निवासी लम्बी गली कोटला मोहल्ला थाना दक्षिण जिला फिरोजाबाद ।

आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0स0 736/2022 धारा 41/102 सीआरपीसी व 414 भादवि थाना टूण्डला फिरोजाबाद ।

बरामदगी का विवरण-
1.विना नम्बर काली बजाजे अपाचे जिसका चैसिस न0 MD634KE49AB42213

गिरफ्तार करने वाले अधि0/कर्मचारीगण
1.प्र0नि0 श्री राजेश कुमार पाण्डेय थाना टूण्डला फिरोजाबाद ।
2.उ0नि0 श्री गौरव शर्मा थाना टूण्डला फिरोजाबाद ।
3. का0 1190 विशाल बाबू थाना टूण्डला फिरोजाबाद ।
4. का0 404 जितेन्द्र सिंह थाना टूण्डला फिरोजाबाद ।
5. का0 1002 आशीष कुमार थाना टूण्डला फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार