थाना एका पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा हुए 12 वर्षीय बालक को 02 घंटे में खोजकर सकुशल परिजनों को किया सुपुर्द ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा गुमशुदा बच्चों को उनके परिवार से मिलाने हेतु चलाये जा रहे अभियान “ऑपरेशन मुस्कान ” के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण फिरोजाबाद के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी जसराना फिरोजाबाद के सफल पर्यवेक्षण में थाना एका पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा हुये जितेन्द्र उर्फ बलदाऊ उम्र करीब 12 वर्ष को गांव से दूर खेत पर बने ट्यूबेल के पास से सोते हुए सकुशल बरामद कर परिजनों के सपुर्द किया गया ।

घटना का संक्षिप्त विवरणः-
कल दिनांक 26.10.2022 को समय करीब शाम 03.00 बजे जितेन्द्र के घर से कहीं गुम होने की सूचना रात्रि समय करीब 10.30 बजे पुलिस को प्राप्त हुई थी, जिस पर थाना एका पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त बालक की तलाश हेतु तत्परता दिखाते हुए कड़ी मेहनत लगनशीलता एवं पतारसी सुरागरसी से बालक जितेन्द्र उर्फ बलदाऊ को 02 घंटे के भीतर गांव से दूर खेत पर बने ट्यूबेल के पास से सोते हुए सकुशल बरामद किया गया ।

बरामद करने वाली पुलिस टीम
1. थाना प्रभारी संजीव कुमार दुबे थाना एका, फिरोजाबाद
2. अपराध निरीक्षक रोशन लाल थाना एका फिरोजाबाद
3. उ0नि0 राजेश कुमार थाना एका फिरोजाबाद
4. आरक्षी 670 शुभम पटेल थाना एका फिरोजाबाद
5. आरक्षी 1229 आकाश चौधरी थाना एका फिरोजाबाद

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार