वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण फिरोजाबाद के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी जसराना फिरोजाबाद के सफल पर्यवेक्षण में थाना एका पुलिस टीम द्वारा थाना एका पर पंजीकृत मु0अ0सं0 290/22 धारा 323/506/376 भादवि में अनावरण / गिरफ्तारी करते हुये अभियुक्त हुकुम सिंह को आज दि0- 25.10.2022 को नगला धारू पुल के पास से गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है ।

घटना का संक्षिप्त विवरण
थाना एका फिरोजाबाद क्षेत्र की एक पीडिता द्वारा दिनांक 22.09.2022 को थाना एका पर अपने मामा अशोक के विरूद्ध मु0अ0सं0 290/2022 धारा 323/506/354 ख भादवि पंजीकृत कराया था । विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान मुकदमा उपरोक्त में वादिया/पीड़िता के नाना हुकुम सिंह द्वारा पीड़िता को डरा धमका कर अवैध सम्बन्ध बनाना तथा दबाव डालकर अपने पुत्र / वादिया के मामा के विरूद्ध मुकदमा लिखाये जाने के तथ्य प्रकाश में आये थे । जिसमें पुलिस टीम थाना एका द्वारा गहन विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आये अभियुक्त हुकुम सिंह को आज दिनांक 25.10.2022 को गिरफ्तार किया गया है ।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्त
1. हुकुम सिंह पुत्र स्व. मोहन सिंह निवासी ग्राम लखिया थाना एका जिला फिरोजाबाद ।

आपराधिक इतिहास अभियुक्त हुकुम सिंह
1. मु0अ0सं0 290/2022 धारा 323/506/376 भादवि थाना एका फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0सं0 174/2008 धारा 498ए/323/504/506 भादवि व ¾ द0प्र0अधि0 थाना एका फिरोजाबाद ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1. थाना प्रभारी संजीव कुमार दुबे थाना एका, फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 श्री शिव कुमार उपाध्याय चौकी प्रभारी झाल गोपाल थाना एका, फिरोजाबाद ।
3. हे0का0 224 सतीश चन्द्र थाना एका, फिरोजाबाद ।
4. का0 1119 राजकुमार थाना एका, फिरोजाबाद ।
5. का0 528 विक्रमपाल थाना एका, फिरोजाबाद ।
6. का0 412 विष्णू कुमार थाना एका, फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार