दिनांक 23/10/2022 को रात्रि करीब 12:00 बजे वादी श्री महेंद्र सिंह पुत्र श्री काशीराम निवासी बांसदानी थाना नगला सिंघी द्वारा थाना पर तहरीर दी गई कि उसकी भतीजी प्रेमलता पुत्री देवेन्द्र सिंह उम्र करीब 03 वर्ष शाम करीब 6:00 बजे घर से खेलते – खेलते कहीं गायब हो गई है । सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना नगला सिंघी पर मु0अ0सं0 133/22 धारा 363 भादवि पंजीकृत किया गया एवं थानाध्यक्ष द्वारा मय पुलिस टीम घटनास्थल पर जाकर तथा बच्ची की सघनता से तलाश की गई ।

उक्त घटना की जानकारी श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद, अपर पुलिस अधीक्षक नगर तथा क्षेत्राधिकारी टूण्डला को दी गई । श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी टूण्डला के नेतृत्व में 04 टीमों का गठन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये । उक्त टीमों द्वारा घटनास्थल के आसपास खड़ी बाजरे की फसल में जा जाकर बच्ची को सघनता से तलाश किया गया तथा वादी के घर के सामने स्थित नाले के पानी को पम्पसेट द्वारा निकलवाया गया जेसीबी से नाले की खुदाई करवाकर बच्ची को तलाश किया गया तथा गांव के आसपास कुओं में भी तलाश करवाई गई । पुलिस टीमों द्वारा लगातार 40 घण्टे से किए जा रहे अथक प्रयासों से आज दिनांक 25/10/22 को बच्ची प्रेमलता सुबह करीब 7:00 बजे ग्राम बांसदानी के पास एक सूखे कुआं में मिलीं जिसको पुलिस टीम द्वारा ग्रामीणों की मदद से सकुशल बाहर निकलवा कर प्राथमिक उपचार हेतु जिला अस्पताल भिजवाया गया । बच्ची सकुशल व ठीक है । फिरोजाबाद पुलिस द्वारा किए गये सराहनीय कार्य की बच्ची के परिजनों व गांव वालों द्वारा भूरि – भूरि प्रशंसा की गई ।

👉 बच्ची को सकुशल बरामद करने वाली पुलिस टीम–
1. थानाध्यक्ष सचिन कुमार थाना नगला सिंघी जनपद फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 श्री कृपाल सिंह थाना नगला सिंघी जनपद फिरोजाबाद ।
3. उ0नि0 श्री ऋषिपाल सिंह थाना नगला सिंघी जनपद फिरोजाबाद ।
4. उ0नि0 श्री केबल सिंह थाना नगला सिंघी जनपद फिरोजाबाद ।
5. है0का0 494 मंगला प्रसाद थाना नगला सिंघी जनपद फिरोजाबाद ।
6. का0 403 चन्द्रकान्त जोशी थाना नगला सिंघी जनपद फिरोजाबाद ।
7. का0 934 देवेन्द्र सिंह थाना नगला सिंघी जनपद फिरोजाबाद ।
8. का0 686 सुभाष थाना नगला सिंघी जनपद फिरोजाबाद ।
9. का0 680 राजमावी थाना नगला सिंघी जनपद फिरोजाबाद ।
10. म0का0 125 रिशू उत्तम थाना नगला सिंघी जनपद फिरोजाबाद ।
11. चा0 है0का0 मैम्बर सिंह थाना नगला सिंघी जनपद फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh