आज छोटी दीपावली के शुभ अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के आदेशानुसार जनपद में चाक चौबंद कानून एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत फिरोजाबाद पुलिस के समस्त राजपत्रित अधिकारीगण/ समस्त थाना प्रभारी / चौकी प्रभारी एवं पीआरवी द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर चप्पे-चप्पे पर कड़ी निगरानी की जा रही है । शहर व देहात क्षेत्र में भीड-भाड़ वाले इलाकों , बाजारों में पॉइन्टवाइज कवर करके पुलिस टीम की रोस्टर वाईज ड्यूटी लगायी गयी है । फिरोजाबाद पुलिस द्वारा आमजनों को सुविधा हेतु बाजारों में यातायात व्यवस्था को भी सुदृढ किया गया है साथ ही बाजारों में घूम रहे असमाजिक तत्वों पर निगरानी रखकर कार्यवाही की जा रही है ।

इसी क्रम में फिरोजाबाद पुलिस टीम एवं फायर पुलिस टीम द्वारा पटाखों / आतिसबाजी के लिये लगाये गये बाजारों में जाकर लाइसेंस एवं फायर सेफ्टी उपकरणों का निरीक्षण कर सम्बन्धित को उचित दिशा-निर्देश दिये जा रहे है ।

फिरोजाबाद पुलिस की तरफ से सभी जनपदवासियों को दीपावली के शुभ अवसर उनके सुखमयी एवं सुरक्षित जीवन हेतु हार्दिक शुभकामनाएँ ।

किसी भी प्रकार की छोटी या बडी समस्या हेतु तत्काल डायल-112 या सम्बन्धित थाने पर सूचना देने का कष्ट करें । फिरोजाबाद पुलिस द्वारा आपकी हर सम्भव मदद की जायेगी ।

फिरोजाबाद पुलिस एवं प्रशासन जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु कटिबद्ध है ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh