आज दिनांक 23.10.2022 को पीआरवी को सूचना प्राप्त हुयी कि एक मन्दबुद्धि लडका कुर्री – कूपा तिराहे पर घूम रहा है व अपना पता नहीं बता पा रहा है । सूचना पर पीआरवी- 0679 द्वरा मौके पर पहुँचकर उक्त लड़के को थाना लाइनपार लाया गया । पूछताछ पर लड़के ने नाम आबिद पुत्र स्व. छोटे खाँ निवासी बीपीएल बताया । थाना लाइनपार पुलिस ने अथक प्रयास कर उक्त गुमशुदा लड़के के परिजनों का पता लगाकर गुमशुदा आबिद को उसके परिवारीजन भाई राजू पुत्र स्व. छोटे खाँ निवासी छिदामुल नगर बीपीएल के पास थाना रामगढ के सुपुर्द किया गया । युवक के परिजनों ने पुलिस के इस सराहनीय कार्य की भूरि – भूरि प्रशंसा की और फिरोजाबाद पुलिस को धन्यवाद दिया । परिवारीजन अपने पुत्र को पाकर बहुत प्रसन्न हुए । परिवार में खुशी का माहौल है ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh