शिकोहाबाद। एसएसपी आशीष तिवारी के निर्देशन में जनपद में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने ऑनलाइन क्रिकेट में सट्टा चलाने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए एक अभियुक्त को मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है।
एसपी ग्रामीण ने पुलिस लाइन सभागार में घटना का अनावरण करते हुए बताया कि आगामी टी-20 वल्र्ड कप के मैच पर अभियुक्त अमित व उसके सहयोगी द्वारा अच्छा लाभ कमाने के उद्देश्य से सट्टा लगाने का कार्य कर रहे थे। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापामार कार्रवाई करते हुए मौके से मोबाइल बरामद हुआ। मोबाइल की जांच से भिन्न-भिन्न खातों में अवैध लेन-देन की डिटेल बरामद हुई। पुलिस ने अभियुक्त की पूछताछ में बताया कि उसका काम पैसे का हेरफेर करना है व खातों को किराये पर लेना है। सट्टा लगवाने का काम अन्य 10-12 साथी करते हैं। पूरे गैंग को नोएडा से चलाया जाता है। फोन पे एकाउन्ट है। जिनमें अवैध धनराशि लगभग 25-30 लाख का लेन-देन किया है। अभियुक्त के फोन पे एकाउण्ट से 1 लाख 30 हजार रूपये फ्रीज कराया है। अभियुक्त के सहयोगियों के एकाउण्ट को फ्रीज कराने की कार्यवाही की जा रही है। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। पुलिस ने अभियुक्त का नाम अमित पुत्र चन्द्रभान निवासी रामवीर वाली गली थाना शिकोहाबाद बताया है।

About Author

Join us Our Social Media