जिलाधिकारी महोदय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा थाना रामगढ़, क्षेत्राधिकारियों द्वारा अपने-अपने सर्किल के थानों में तथा थाना प्रभारियों द्वारा अपने अपने थानों पर किया गया समाधान दिवस का आयोजन ।

◾♦️ जनपद के समस्त थानों पर आयोजित किया गया समाधान दिवस, फरियादियों की समस्याओं को सुनकर किया गया उनका निस्तारण ।

◾♦️थाना रामगढ़ पर बने प्राचीन हनुमार मन्दिर का श्रीमान जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा किया गया उद्धाटन तथा थाना रामगढ़ पर सैनिक भोज का भी कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

◾♦️ त्यौहारों पर चाक-चौबंद कानून एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत शहर व देहात क्षेत्र में भारी पुलिस बल की गयी है तैनाती ।

आज दिनांक 22-10-2022 को थाना समाधान दिवस के अवसर पर श्रीमान जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय फिरोजाबाद द्वारा थाना रामगढ़ थाना दिवस का आयोजन किया गया । इस दौरान थाना रामगढ़ पर आमजन की समस्याओं को सुनकर उनके समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । इसी क्रम में जनपद के समस्त थानों पर थाना समाधान दिवस का आयोजन कर आमजन की समस्याओं को सुनकर उनके समयबद्ध निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया ।

बाद थाना दिवस श्रीमान जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना रामगढ़ पर बने प्राचीन हनुमान मन्दिर का उद्धाटन किया गया एवं प्रसाद ग्रहण किया गया तथा सैनिक भोज कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया ।

आगामी त्योहारों पर चाक-चौबन्द कानून एवं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत नगर व देहात क्षेत्र में भारी पुलिस बल की तैनाती रोस्टर वाइज की गयी है तथा भीड़भाड़ वाले बाजारों व सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस द्वारा लगातार भ्रमणशील रहकर निगरानी की जा रही है । समस्त थाना प्रभारियों / चौकी प्रभारियों द्वारा अपने- 2 क्षेत्रान्तर्गत बाजारों में पैदल गश्त किया जा रहा है तथा आमजन से संवाद स्थापित कर त्यौहारों को सकुशल सुरक्षित तरीके से मनाने हेतु जागरुक किया जा रहा है ।

जनपद में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने हेतु यातायात पुलिस व जनपदीय पुलिस चौराहों व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मौजूद है साथ ही शहर में जाम की स्थिति से निपटने हेतु रुट डायवर्जन किया गया है ।

जनपदीय सोशल मीडिया टीम द्वारा लगातार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (ट्विटर, फेसबुक, व्हाट्सएप, इन्स्टाग्राम आदि) पर लगातार नजर रखी जा रही है ।सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करने वाले के विरूद्ध कडी कानूनी कार्यवाही की जाएगी । कृपया बिना प्रमाणिकता जाने किसी मैसेज को फॉरवर्ड न करें और एक जिम्मेदार नागरिक बने । किसी भी प्रकार की समस्या होने सम्बन्धित थाने या त्वरित मदद हेतु डायल-112 पर कॉल करें । फिरोजाबाद पुलिस द्वारा आपकी हरसम्भव मदद की जायेगी ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh